देवघर : ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से नवनिर्मित मोहनपुर प्रखंड कार्यालय के नये भवन के सभी कमरों की छत से पानी टपक रहा है. कमरे व बरामदे की छत से पानी टपकने से जल-जमाव हो रहा है. सवा तीन करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह भवन पहला बरसात भी नहीं झेल पाया. पिछले माह 28 अगस्त को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे व विधायक नारायण दास ने भवन का उद्घाटन किया था.
उद्घाटन के समय ही सांसद ने भवन के निर्माण कार्य की खराब गुणवत्ता को देखते हुए कहा कि भवन में बेहद घटिया काम हुआ है. भवन के दीवारों पर कई जगह दरार दिख रहे हैं. फर्स पर सही ढंग से टेराकोटा नहीं लगाया गया है.
उन्होंने बीडीओ से खराब गुणवत्ता की रिपोर्ट डीसी को भेजने का निर्देश दिया था. इसके एक माह बाद ही इस बारिश में मोहनपुर ब्लॉक के नये भवन से दर्जनों जगह पानी रिसने लगा. पानी रिसने की वजह से नये भवन में प्रखंड कार्यालय भी नहीं शिफ्ट हो पाया है. सभी कमरे खाली पड़े रहे हैं. दो मंजिला भवन के सभी कमरे समेत बरामदे में पानी छत से तेजी से रिसता जा रहा है.
बीडीओ ने तैयार की रिपोर्ट, भवन में घटिया सामग्री का उपयोग : सांसद के निर्देश पर मोहनपुर के बीडीओ अशोक कुमार ने अभियंताओं की टीम का गठन कर भवन की जांच करायी. जांच के बाद बीडीओ ने डीसी को भेजी जाने वाली एक रिपोर्ट तैयार की है.
बीडीओ की रिपोर्ट के अनुसार भवन के निर्माण में टेराकोटा सही ढंग से नहीं लगाया गया है. भवन में कई जगह दरारें है. पहली बरसात में ही तेजी से पानी रिसता जा रहा है, इससे प्रतीत होता है कि भवन निर्माण में बेहद घटिया सामग्री का उपयोग हुआ है.
मोहनपुर प्रखंड कार्यालय भवन के निर्माण में कुछ गड़बड़ियों की शिकायत मिली है. पानी रिसने की भी सूचना आने पर कनीय अभियंता को जांच के लिए भेजा गया था. कनीय अभियंता के अनुसार खिड़कियां सही ढंग से नहीं लगने की वजह से बरसात का पानी अंदर आया है. वैसे पूरे निर्माण कार्य की जांच होगी व ठेकेदार को अभी भुगतान नहीं हुआ है.
– जितेंद्र पासवान, कार्यपालक अभियंता, विशेष प्रमंडल, देवघर