मधुपुर : देवघर-मधुपुर भाया सारवां मुख्य पथ पर कुर्मीडीह के निकट सोमवार को सड़क दुर्घटना में 40 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. घटना के बाद घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कुर्मीडीह में मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. बताया जाता है कि कुर्मीडीह निवासी सिद्धेश्वर दोपहर को अपने घर के पास ही सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने उसे टक्कर मार दिया. घटना में सिद्धेश्वर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
जिसके बाद लोग उसे आनन फानन में देवघर सदर अस्पताल ले गये, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शाम छह बजे से घंटो सड़क मार्ग अवरुद्ध कर दिया. ग्रामीण पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा की मांग कर रहे थे. सड़क जाम के कारण दोनों ही ओर दर्जनों वाहन फंस गये. घटना की सूचना मिलने पर पाथरोल थाना की पुलिस टीम कुर्मीडीह गयी और आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटाया. बताया जाता है कि स्कूटी पर सवार जिस व्यक्ति ने सिद्वेश्वर को टक्कर मारा था, वह भी कुर्मीडीह का ही रहने वाला है. घटना को लेकर पाथरोल थाना में एक मामला दर्ज किया गया है.