सारठ : सारठ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पत्थरड्डा थाना क्षेत्र के झुनाकी गांव में एक 28 वर्षीय विवाहिता की हत्या दहेज के लिए उसके ससुरालवालों ने जहर खिलाकर कर दिया है. मृतका उर्मिला देवी उर्फ गुड़िया का मायका मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के भंडारो गांव है.
Advertisement
सारठ में दहेज के लिए ससुरालवालों ने जहर खिलाकर विवाहिता को मार डाला
सारठ : सारठ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पत्थरड्डा थाना क्षेत्र के झुनाकी गांव में एक 28 वर्षीय विवाहिता की हत्या दहेज के लिए उसके ससुरालवालों ने जहर खिलाकर कर दिया है. मृतका उर्मिला देवी उर्फ गुड़िया का मायका मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के भंडारो गांव है. इस संबंध में मृतका के पिता तुलो मंडल ने बताया कि […]
इस संबंध में मृतका के पिता तुलो मंडल ने बताया कि बीते रात सूचना मिली कि उसकी बेटी ने जहर खा लिया है. आनन फानन में बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा बेटी के शव को गांव के रास्ते पर लावारिस अवस्था में फेंक कर ससुराल वाले फरार हो गए हैं. घटना की सूचना पत्थरड्डा थाना प्रभारी करुणा सिंह को दिया गया.
इसके बाद शव को परिजन सारठ सीएचसी लाया. जहां डॉ जियाउल हक ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. मृतका के पिता ने बताया कि वर्ष 2011 सारठ थाना क्षेत्र के झुनाकी गांव के रतन मंडल पिता अरुण मंडल के साथ हुई थी. शादी के समय एक लाख 45 हजार नकद, दो भर सोने के जेवरात और 50 हजार की सामग्री दहेज में उपहार स्वरूप में दिया था. मंडल ने बताया कि शादी के बाद तीन बच्चे भी हुए.
इसी दौरान सास ससुर छोटी छोटी बातों को लेकर बराबर ही तंग करने लगे. दो वर्षों पूर्व घर बनाने के ढलाई के वक्त भी 80 हजार दिये थे. इधर, लगातार हो रहे झगड़ा झंझट को लेकर मृतका के परिजनों ने पांच सात बार पंचायती भी की गयी थी.
बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ. कुछ महीने पहले चाचा ससुर नेपाल मंडल ने भी सभी के सामने मृतका के पिता तुलो मंडल को धमकी देते हुए कहा था कि तुम्हारी बेटी को जान से मार देंगे. बराबर ही बेटी की सास खाना नहीं बनाने व पहले खाना खा लेने के आरोप में बेटी के साथ गाली गलौज मारपीट करते रहता था. इधर पत्थरड्डा थाना प्रभारी ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिये देवघर भेजा.
पुलिस के समक्ष मृतका के पिता तुलो मंडल ने बयान दर्ज कराया कि उसकी बेटी के पति रत्न मंडल, ससुर अरुण मंडल,भैंसुर राजेश मंडल, सास समेत रिस्तेदार बड़ा ससुर नेपाल मंडल, पुरन मंडल और हीरालाल मंडल ने साजिश कर उनकी बेटी की हत्या कर दिया है. पुलिस सभी सात नामजद पर हत्या का मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है. समाचार लिखे जाने तक ससुरालवाले फरार थे.
दोषी होंगे सलाखों के अंदर
पत्थरड्डा थाना प्रभारी करुणा सिंह ने बताया कि मृतक के परिजन के द्वारा पति, सास, ससुर समेत अन्य सात पर हत्या करने का आरोप लगा रहे है. छापेमारी में भी ससुराल वाले सभी फरार मिले. पोस्टमार्टम में बेसरा सुरक्षित रखा गया है. प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement