देवघर : मोहनपुर प्रखंड के बीचगढ़ा पंचायत में एलइडी स्ट्रीट लाइट की खरीदारी के घोटाले में मुखिया, पंचायत सचिव के साथ-साथ अब मुखिया पुत्र पर भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है. दस लाख रुपये के इस एलइडी स्ट्रीट लाइट घोटाले के लगे आराेप के बाद पंचायत सचिव हलधर राणा ने दिये जवाब में कहा था कि वह मधुमेह व ब्लड प्रेशर के रोगी हैं, जब लाइट की खरीदारी की प्रक्रिया चल रही थी तो उनका मधुमेह काफी बढ़ा हुआ था.
Advertisement
एलइडी लाइट घोटाले में मुखिया के पुत्र पर भी गाज गिरनी तय
देवघर : मोहनपुर प्रखंड के बीचगढ़ा पंचायत में एलइडी स्ट्रीट लाइट की खरीदारी के घोटाले में मुखिया, पंचायत सचिव के साथ-साथ अब मुखिया पुत्र पर भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है. दस लाख रुपये के इस एलइडी स्ट्रीट लाइट घोटाले के लगे आराेप के बाद पंचायत सचिव हलधर राणा ने दिये जवाब में कहा […]
इसी दौरान मुखिया का बेटा पप्पू यादव ने उन पर जबरन दबाव बनाकर चेक व अभिलेख में हस्ताक्षर करवा लिया. जिसके बाद लाइट कंपनी को भुगतान किया गया.
पंचायत सचिव के इस जवाब पर पंचायतीराज विभाग मुखिया पुत्र पप्पू यादव पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व गबन के लिए दबाव डालने के आरोप में रिपोर्ट तैयार की गयी है. इस मामले में मुखिया बिंदा देवी ने अपने जवाब में कहा था कि वह शिक्षित नहीं हैं, केवल साक्षर हैं. अशिक्षित रहने की वजह जैसे-जैसे पंचायत सचिव कहते गये मैं फाइलों में हस्ताक्षर करती गयी.
पूरे मामले में मुखिया, पंचायत सचिव समेत फर्जी जीएसटी नंबर व बिल प्रस्तुत करने वाली एलइडी लाइट कंपनियों पर भी प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. बीचगढ़ा पंचायत में 14वीं वित्त आयोग के पैसे से पीसीसी पथ के कार्यों में भी गड़बड़ी की शिकायत की जांच की जा रही है.
मुखिया व पंचायत सचिव का जवाब बिल्कुल असंतोषजनक है. एक तरह से दोनों अपनी गलतियों को स्वीकार कर लिया है. इस जवाब से स्पष्ट है कि पंचायतीराज अधिनिधम 2001 के तहत मुखिया ने अपना दायित्व सही ढंग से नहीं निभाया है. इसके साथ ही सरकारी कर्मी पर गलत दबाव देकर काम कराने वाले मुखिया पुत्र भी दोषी हैं. सभी दोषियों के खिलाफ रिकवरी व कानूनी कार्रवाई की फाइल तैयार की जा रही है.
– रणवीर कुमार सिंह, पंचायतीराज पदाधिकारी, देवघर
बंका व बलथर पंचायत में भी लगी है लाइट
मोहनपुर प्रखंड में एलइडी स्ट्रीट लाइट बंका, मोरने, बलथर व झालर पंचायत में भी लगायी गयी है. इन पंचायतों में कुछ जगहों पर एलइडी स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही है. एलइडी लाइट को लेकर पंचायतीराज विभाग से सभी पंचायत जांच के दायरे में है. मोहनपुर प्रखंड में एलइडी स्ट्रीट लाइट की गड़बड़ी को लेकर 29 अगस्त को जिला परिषद की होने वाली बैठक में भी विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जानी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement