9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआरपीएफ जवान की आंत फटी, हेलीकॉप्टर से भेजा रिम्स

श्रावणी मेले में ड्यूटी करने देवघर आया था कमल बल सदर अस्पताल के डॉ चित्तरंजन ने बताया : 10 दिन से था मियादी बुखार, सस्पेक्टेड परफोरेशन की संभावना देवघर से उसे रिम्स किया गया रेफर देवघर :श्रावणी मेला ड्यूटी में देवघर आये सीआरपीएफ 232 बटालियन के जवान कमल बॉल की मंगलवार दोपहर में अचानक तबीयत […]

श्रावणी मेले में ड्यूटी करने देवघर आया था कमल बल

सदर अस्पताल के डॉ चित्तरंजन ने बताया : 10 दिन से था मियादी बुखार, सस्पेक्टेड परफोरेशन की संभावना
देवघर से उसे रिम्स किया गया रेफर
देवघर :श्रावणी मेला ड्यूटी में देवघर आये सीआरपीएफ 232 बटालियन के जवान कमल बॉल की मंगलवार दोपहर में अचानक तबीयत बिगड़ गयी. उसे तेज पेट दर्द के साथ उल्टी होने लगी. साथियों द्वारा कमल को करीब तीन बजे सदर अस्पताल लाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के दौरान डॉ चित्तरंजन कुमार पंकज को जानकारी दी गयी कि 10 दिनों से कमल को बुखार रह रहा है.
जांच में टाइफाइड पॉजीटिव पाया गया था. डॉ चित्तरंजन ने उक्त सीआरपीएफ जवान को सस्पेक्टेड परफोरेशन (आंत फटने) की संभावना जताते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया. इसके बाद वायु सेना का हेलीकॉप्टर मंगाकर सीआरपीएफ जवान को रिम्स रांची भेजा गया. वायु सेना के हेलीकॉप्टर को कुंडा स्थित निर्माणाधीन हवाईअड्डे पर उतारा गया था, जहां सदर अस्पताल से कमल को एंबुलेंस द्वारा पहुंचाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें