28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक के बेटे की तालाब में डूबने से मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

हादसा : घर से बुलाकर ले गये थे साथी, घटनास्थल से बाइक बरामद देवघर :सलौनाटांड़ मुहल्ला निवासी प्राइवेट स्कूल के शिक्षक शशि शेखर झा के पुत्र आशीष शेखर झा (18) की सोमवार को रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गयी. पिता ने दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. इस संबंध में शशि ने आशीष […]

हादसा : घर से बुलाकर ले गये थे साथी, घटनास्थल से बाइक बरामद

देवघर :सलौनाटांड़ मुहल्ला निवासी प्राइवेट स्कूल के शिक्षक शशि शेखर झा के पुत्र आशीष शेखर झा (18) की सोमवार को रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गयी. पिता ने दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. इस संबंध में शशि ने आशीष के दोस्त बड़कू व हिमांशु उर्फ मोनू के खिलाफ पुत्र को मार देने की शिकायत नगर थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है.
हालांकि, आशीष के शरीर पर नगर पुलिस ने कोई जख्म नहीं पाया है. उसके शव का पंचनामा कर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पंचनामा में नगर पुलिस द्वारा आशीष के पानी में डूबकर मौत होने का जिक्र किया गया है.
बहरहाल पुलिस उसकी मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है. इधर, सदर अस्पताल के डीएस डॉ सीके शाही व डॉ प्रभात रंजन ने आशीष के शव का पोस्टमार्टम किया. उसके पेट में पानी मिला कि नहीं, इस संबंध में दोनों में से कोई डॉक्टर कुछ बताने को तैयार नहीं हैं. नगर थाने को दी गयी शिकायत में शशि ने जिक्र किया है कि सुबह वे अपने स्कूल चले गये. उसके बाद दोनों दोस्त आशीष को बुलाकर घर से ले गये. उन्हें पीसीआर पुलिस द्वारा सूचित किया गया कि पानी में डूबने से बेटे की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही शशि सदर अस्पताल आये, जहां पुत्र आशीष को मृत पाया. पिता के अनुरूप आशीष का बाल नहीं भीगा था, ऐसे में वह पानी में कैसे डूबा.
मामले में नगर थाने के एएसआइ उमेश पांडेय ने बताया कि सत्संग-भिरखीबाद पथ पर गुलीपाथर के आगे पुल के नीचे से आशीष काे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे ब्रॉड डेड घोषित कर दिया. घटनास्थल पर लोगों ने बताया कि उक्त नदी में पुल के नीचे करीब 12 फीट से ऊपर गहरा पानी है. वहीं आशीष डूब गया और मौत हो गयी. घटनास्थल से पुलिस एक बाइक भी बरामद कर लायी है. बाइक किसके नाम से रजिस्टर्ड है, इसकी पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें