देवघर : नंदी बम सेवा शिविर की ओर से कांवरियों की जमकर सेवा की जा रही है. सेवा शिविर के सदस्यों द्वारा कांवरियों को चाय, गर्मपानी, फल एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इसके अलावा मेडिकल की भी सुविधा यहां उपलब्ध है. शाम को शिव कथा भी पूरे श्रावण मास में होता है. भोजपुरी गायक छैला बिहारी का भी प्रोग्राम लगातार हो रहा है.
नंदी बम सेवा शिविर के मुख्य संयोजक का कहना है कि लंबी दूरी तय करके आये कांवरियों की सेवा करके खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं. शिविर के संचालन में मुख्य रूप से प्रकाश जी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बलिया के संजय कुमार पांडे उर्फ़ नंदी बम, शत्रुघ्न प्रसाद वर्मा (प्रधान), राकेश वर्मा, रविदेव सिंह, दीपक सिंह टुन्नू, विनीत, टिंकू, राम इकबाल व शशिदेव सिंह की भूमिका अहम है.