कुमैठा स्टेडियम से
Advertisement
देर रात से कांवरियों से भरता रहा कुमैठा स्टेडियम
कुमैठा स्टेडियम से देवघर : सावन की दूसरी सोमवारी प्रशासन के लिए चुनौती भरा होगा. रविवार की रात ही कांवरियों की कतार कुमैठा तक पहुंच गयी थी. कांवरियों को कुमैठा के पास बने पंडाल की जगह स्टेडियम के अंदर समेटा जा रहा था. रात में ही कुमैठा स्टेडियम कांवरियों से भर चुका था. सोमवार की […]
देवघर : सावन की दूसरी सोमवारी प्रशासन के लिए चुनौती भरा होगा. रविवार की रात ही कांवरियों की कतार कुमैठा तक पहुंच गयी थी. कांवरियों को कुमैठा के पास बने पंडाल की जगह स्टेडियम के अंदर समेटा जा रहा था. रात में ही कुमैठा स्टेडियम कांवरियों से भर चुका था. सोमवार की सुबह पौ फटने से पहले जैसे ही बाबा मंदिर का पट खुलने की सूचना मिली, कांवरिये तेजी से आगे बढ़ने लगे. कुमैठा से लेकर उपर सिंघवा तक कई जगहों पर कांवरियों के जमा हो जाने के कारण उन्हें कुमैठा स्टेडियम से रोक-रोक कर छोड़ा जा रहा था.
हालांकि, अन्य वर्ष के सोमवारी में कांवरियों की भीड़ से अधिक भीड़ होने यह दिक्कतें हुई. इसके अलावा कांवरिया रूट लाइन में कांवरिया कुमैठा, चमारीडीह, सिंघवा, गोपालपुर समेत कई स्थानों पर खुले मैदान में कांवरिया आराम करते देखा गया. कुछ कांवरिये लंबी लाइन देखकर बाह्य अरघा से ही जलार्पण के लिए खेतों, मेड़ व कच्ची रास्तों से होकर बाबा मंदिर की ओर बढ़ते दिखे.
दोपहर करीब एक बजे कांवरियों की कतार सिंघवा पार हुई. कांवरियों को नियंत्रित करने के लिए कई बार प्रशासन को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. जिसके बाद चमारीडीह, ऊपर सिंघवा, रेलवे ओवरब्रिज के समीप समेत कई अन्य जगहों पर कांवरिये घंटो कतार में खड़े रह गये. कांवरियों की तादाद इतनी अधिक थी कि बैरियर से बाहर सड़क पर आ गये. जिस कारण पूरी सड़क पर जाम लगा रहा. इस बीच एंबुलेंस भी फंसी रही.
कांवरियों के रूट लाइन पर जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य सुविधा, एंबुलेंस, पीने के पानी, शरबत व बिजली समेत कई अन्य प्रकार की व्यवस्था की गयी थी. आइजी रांजीत कुमार, डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी नरेंद्र कुमार सिंह, डीडीसी, एसडीओ समेत अन्य पदाधिकारी लगातार मोटरसाइकिल से गश्ती कर पुलिसकर्मी को लगातार दिशा निर्देश देते रहे. साथ ही कांवरियों की रूट लाइन में बेसुध दर्जनों कांवरियों को इलाज के लिए भेजते रहे. कुमैठा से सिंघवा तक कांवरियों की सेवा में स्थानीय लोग व संगठनों ने भी बड़ी भूमिका अदा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement