20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1.45 लाख कांवरियों ने किया जलार्पण

श्रावणी मेले का 11वां दिन : तीन किमी दूर बीएड कॉलेज के पार पहुंची थी कतार बाबा मंदिर की सुरक्षा में ड्रोन से निगरानी शीघ्रदर्शनम से 3862 कांवरियों ने किये जलार्पण देवघर : दूसरी सोमवारी से पहले बाबाधाम पहुंचने वाले कांवरियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. श्रावणी मेले के 11वें दिन मंदिर […]

श्रावणी मेले का 11वां दिन : तीन किमी दूर बीएड कॉलेज के पार पहुंची थी कतार

बाबा मंदिर की सुरक्षा में ड्रोन से निगरानी
शीघ्रदर्शनम से 3862 कांवरियों ने किये जलार्पण
देवघर : दूसरी सोमवारी से पहले बाबाधाम पहुंचने वाले कांवरियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. श्रावणी मेले के 11वें दिन मंदिर का कपाट खुलने के पहले आम कांवरियों की कतार करीब तीन किमी दूर बीएड कॉलेज के पार पहुंच गयी. शिवगंगा में संकल्प कराने के पश्चात कांवरियों को मानसरोवर होते हुए बसंती मंडप के पीछे के रास्ते से कतार में भेजने की व्यवस्था सुबह से ही जारी रही.
कांवरियों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जगह-जगह पर भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी के अलावा दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बाबा मंदिर में एसडीएम विशाल सागर व प्रशिक्षु आइएएस सरकारी पूजा से ही तैनात देखे गये.
इसे पहले मंदिर का पट निर्धारित समय पर खुलने के पश्चात बाबा मंदिर स्टेट की ओर से पुजारी ने भोलेनाथ की सरदारी पूजा को संपन्न कराया. उसके बाद सुबह करीब पौने चार बजे आम कांवरियों के लिए जलार्पण शुरू किया गया. शनिवार को पट बंद होने तक 1,45,158 कांवरियों ने जलार्पण किया.
इनमें शीघ्रदर्शनम से जलार्पण करने वाले कांवरियों की संख्या 5146 रही. सुबह में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बाबा मंदिर के सहायक प्रभारी सहित मंदिर कर्मचारी व भारी संख्या में पुलिस बल, रैफ के जवान तैनात रहे. इधर, मां पार्वती मंदिर के लिए बाबा मंदिर परिसर में ही सूर्यनारायण व सरस्वती मंदिर के पीछे स्टील ब्रिज के माध्यम से कतारबद्ध तरीके से जलार्पण की व्यवस्था जारी रही. इसके अलावा बाह्य अरघा में
कांवरियों की कतार बाबा मंदिर के पश्चिम दरवाजे से होते हुए नाथबाड़ी में
कतारबद्ध किया गया था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel