देवघर : श्रावणी मेले में दूसरी सोमवारी से पहले कांवरियों की रफ्तार बढ़ने लगी है. मेला भी पूरी तरह से परवान पर है. शुक्रवार को रिमझिम बारिश के बीच कांवरियों की रफ्तार तेज रही. कांवरियों काफी उत्साहित थे. इस दौरान पट बंद होने तक मुख्य अरघा, बाह्य अरघा व शीघ्रदर्शनम कूपन से कुल सवा लाख से अधिक कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण कर मंगलकामना की. बाबा मंदिर में शुक्रवार को ढोल मांदर बजते हुए पटना सिटी से पांच सौ की संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था 54 फीट का कांवर लेकर बाबा मंदिर पहुंचा.
54 फीट का कांवर लाये भक्त
देवघर : श्रावणी मेले में दूसरी सोमवारी से पहले कांवरियों की रफ्तार बढ़ने लगी है. मेला भी पूरी तरह से परवान पर है. शुक्रवार को रिमझिम बारिश के बीच कांवरियों की रफ्तार तेज रही. कांवरियों काफी उत्साहित थे. इस दौरान पट बंद होने तक मुख्य अरघा, बाह्य अरघा व शीघ्रदर्शनम कूपन से कुल सवा लाख […]
मंदिर पहुंचते ही प्रशासनिक भवन में करीब दो घंटे तक ढोल, मांदर व करताल बजाते हुए तथा तिरंगा लहराते हुए नाचते रहे. उसके बाद सभी भक्त कांवर लेकर बाबा मंदिर की परिक्रमा की. इस दौरान बाबा मंदिर व मां पार्वती मंदिर में कांवर को स्पर्श करा कर कांवर से गठबंधन करने के बाद कांवर रखकर जलार्पण के लिए कतार में लग गये. बताते चलें कि पटना सिटी से 54 फीट का यह दूसरा कांवर बाबा मंदिर पहुंचा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement