श्रावणी मेले का 10वां दिन. सवा लाख से अधिक कांवरियों ने किया जलार्पण
Advertisement
सोमवारी से पहले कांवरियों की बढ़ी रफ्तार
श्रावणी मेले का 10वां दिन. सवा लाख से अधिक कांवरियों ने किया जलार्पण चार हजार से अधिक भक्तों ने शीघ्रदर्शनम कूपन से किया जलार्पण देवघर : श्रावणी मेले में दूसरी सोमवारी से पहले कांवरियों की रफ्तार बढ़ने लगी है. मेला भी पूरी तरह से परवान पर है. शुक्रवार को रिमझिम बारिश के बीच कांवरियों की […]
चार हजार से अधिक भक्तों ने शीघ्रदर्शनम कूपन से किया जलार्पण
देवघर : श्रावणी मेले में दूसरी सोमवारी से पहले कांवरियों की रफ्तार बढ़ने लगी है. मेला भी पूरी तरह से परवान पर है. शुक्रवार को रिमझिम बारिश के बीच कांवरियों की रफ्तार तेज रही. कांवरियों काफी उत्साहित थे. इस दौरान पट बंद होने तक मुख्य अरघा, बाह्य अरघा व शीघ्रदर्शनम कूपन से कुल सवा लाख से अधिक कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण कर मंगलकामना की.
बाबा मंदिर का पट खुलने के पहले आम कांवरियों की कतार बीएड कॉलेज के पार पहुंच गयी थी. कांवरियों को कतारबद्ध तरीके से जलार्पण कराने के लिए पूरे रूट लाइन में काफी संख्या में पुलिस बल व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं कतार में लगने के लिए मानसरोवर के बगल गली से भेजने की व्यवस्था जारी है.
पट खुलने के करीब पांच घंटे बाद तेज गति से जलार्पण कराने का असर दिखा. कतार जलसार पार्क तक सिमट गयी. देर शाम छह बजे तक कांवरियों को जलसार पार्क से जलार्पण के लिए मंदिर भेजने की व्यवस्था को जारी रखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement