देवघर : बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन में एनडीआरएफ की टीम ने आपदा से निबटने व आपदा में फंसे लोगों को बचाने का प्रशिक्षण दिया. इस दौरान मंदिर कर्मचारियों व मेला ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया.
प्रशिक्षण में एनडीआरएफ के कमांडेंट विजय सिन्हा, इंस्पेक्टर वीरेंद्र राठौर, प्रेमचंद्र, दशरथ यादव, डिप्टी कमांडेंट प्रमोद कुमार, प्रदीप कुमार, कमांडेंट गौतम कुमार के नेतृत्व में विपरीत परिस्थिति में बचाव की जानकारी दी. मौके पर मंदिर सहायक प्रभारी राजीव रंजन, नंदलाल झा,आदित्य फलाहरी, सुरेश झा, अरुण राउत, संतोष पंडित, शशि मिश्र, प्रमोद यादव, संतोष पांडे आदि सहित 50से अधिक सहायक पुलिस मौजूद थे.