Advertisement
देवघर : श्रावणी मेला की सुरक्षा व्यवस्था पर बोले डीजीपी, स्वच्छता व विनम्रता के मूल मंत्र के साथ होगी ड्यूटी
पिछले श्रावणी मेले की अपेक्षा इस वर्ष अधिक पुलिस-फोर्स की व्यवस्था की गयी : डीजीपी देवघर : कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लेने देवघर पहुंचे डीजीपी कमल नयन चौबे ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से कहा कि पिछले श्रावणी मेले की अपेक्षा इस वर्ष अधिक पुलिस-फोर्स की व्यवस्था की गयी है. एसपी के स्तर से […]
पिछले श्रावणी मेले की अपेक्षा इस वर्ष अधिक पुलिस-फोर्स की व्यवस्था की गयी : डीजीपी
देवघर : कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लेने देवघर पहुंचे डीजीपी कमल नयन चौबे ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से कहा कि पिछले श्रावणी मेले की अपेक्षा इस वर्ष अधिक पुलिस-फोर्स की व्यवस्था की गयी है.
एसपी के स्तर से जो मांग की गयी थी, उसी के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. करीब दो महीने की इस ड्यूटी में कोशिश यह रहेगी कि पुलिसकर्मियों को कुछ आराम मिल सके. रैफ, एनडीआरएफ, एटीएस, बम डिस्पोजल दस्ता, डॉग स्क्वायड के अलावा पर्याप्त संख्या में पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों की तैनाती श्रावणी मेले में हुई है.
काफी संख्या में वायरलेस व गाड़ियां भी पुलिस को मुख्यालय से मुहैया करायी गयी है. श्रावणी मेले में कर्तव्यों के अनुपालन में पुलिस परिवार के सभी संवर्ग के पदाधिकारी व कर्मी कांवरियों के साथ विनम्रता से पेश आयें. पुलिस के लिए श्रावणी मेला में दो मूल मंत्र रहेगा. पहला स्वच्छता व दूसरा विनम्रता. मेला परिसर को स्वच्छ रखने में पुलिस सहयोग करें.
डीजीपी ने कहा कि इस साल पुलिस के आवासन में छात्र हित को ध्यान में रख कर कम से कम स्कूलों का अधिग्रहण किया गया है. पुलिस के स्थायी आवासन संबंधी सवाल पर डीजीपी ने कहा कि दो महीने के लिए पुलिस के स्थायी आवासन की व्यवस्था करना संभव नहीं है. क्योंकि बाकी के 10 माह में उन भवनों का क्या उपयोग होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement