देवघर : सोमवार रात में खाट पर घर में सो रहे युवक को विषैले सांप ने डस लिया. इसके बाद परिजनों ने देवीपुर थाना क्षेत्र के कपसा गांव निवासी कोदो मंडल के पुत्र टेटू मंडल (35) को बरगुनियां दुबे मंडा ले गये. वहां अहले सुबह करीब साढ़े चार बजे तक रखने के बाद उसे परिजनों ने घर लाया. स्थिति बिगड़ने लगी तो परिजनों ने सुबह सात बजे टेटू को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया. यहां करीब साढ़े नौ बजे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी.
अस्पताल के डॉक्टर की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. परिजनों के मुताबिक रविवार रात्रि में घर में खाना खाने के बाद एक खाट पर टेटू सो रहा था, तभी देर रात करीब एक बजे एक करैत सांप ने खाट पर चढ़कर उसे काट लिया.
सांप के काटने की वजह से उसकी नींद खुली व वह हड़बड़ा कर खाट से नीचे कूदा. खाट से कूदने के क्रम में सांप भी नीचे गिर गया. इसके बाद उसकी नजर सांप पर पड़ी, तो उसने बगल में रखे डंडे से मार दिया. इसके बाद उसने घर के लोगों को उठाया व मामले की जानकारी दी. उसके परिजन व अन्य गांव वाले टेटू को बगल के गांव बरगुनियां दुबे मंडप में ले गये.