21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम

सारठ बाजार : ममलेश्वर पंडित का शव घर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. मां आने बेटे के शव को पकड़कर रोने लगी. चीख-चीत्कार सुनकर आस-पास से बड़ी संख्या में लोग जुट गये. इस दौरान मृतक की मां बार-बार बेहोश हो रही थी. वहीं, मृतक के पिता टेको पंडित ने बताया कि बीते बुधवार […]

सारठ बाजार : ममलेश्वर पंडित का शव घर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. मां आने बेटे के शव को पकड़कर रोने लगी. चीख-चीत्कार सुनकर आस-पास से बड़ी संख्या में लोग जुट गये. इस दौरान मृतक की मां बार-बार बेहोश हो रही थी. वहीं, मृतक के पिता टेको पंडित ने बताया कि बीते बुधवार को ममलेश्वर के ससुर दुलाल पंडित आये और कहा कि कई माह से मेरे बेटी राबड़ी मायके नहीं गई है.

उसे विदा कर दीजिए तीन दिन के बाद लाकर पहुंचा देंगे. जिसके बाद शुक्रवार रात को ममलेश्वर के साला सरलू पंडित ने फोन कर विदा करने की बात कहकर जसीडीह थाना क्षेत्र के बंदे ससुरलाल बुलाकर ससुर दुलाल पंडित, सास कुमसी देवी, पत्नी राबड़ी देवी, नकुल पंडित व केदार पंडित ने ममलेश्वर की हत्या कर शव कुआं में फेंक दिया.
वहीं, पूर्व विधायक उदयशंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने मृतक के परिजनों से मिल कर ढांढ़स बंधाया. उन्होंने जसीडीह थाना प्रभारी से बात कर जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने निर्देश दिया. मौके पर मुखिया अनिल राव, समाजसेवी ज्योति सिंह, पंचानंद पंडित आदि मौजूद थे.
मृतक के ससुर व उनके भाई को बनाया बंधक
रविवार को पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक ममलेश्वर पंडित के आक्रोशित परिजनों ने ममलेश्वर के ससुर दुलाल पंडित को सदर अस्पताल परिसर में बैद्यनाथधाम ओपी के सामने ही बंधक बना लिया. इस दौरान दुलाल पंडित के हाथ को गमछे से बांध दिया गया.
छुड़ाने पहुंचे दुलाल के भाई को भी परिजनों ने बंधक बना लिया. करीब एक घंटे तक दोनों को बंधक बनाये रखा, इसकी सूचना मिलने पर बैद्यनाथधाम ओपी से पुलिस बल पहुंचे व दोनों को मुक्त कराया. पुलिस के पहुंचते ही परिजन खिसक गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें