29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल आये युवक का कुएं में मिला शव, हत्या की आशंका

देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के बंदे गांव में सारठ निवासी 30 वर्षीय ममलेश्वर पंडित का शव कुआं में मिला है. घटना की सूचना पाकर जसीडीह थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने […]

देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के बंदे गांव में सारठ निवासी 30 वर्षीय ममलेश्वर पंडित का शव कुआं में मिला है. घटना की सूचना पाकर जसीडीह थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने ममलेश्वर की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को कुआं में फेंक दिया है.

मृतक के पिता सारठ थाना क्षेत्र के शांति चौक गांव निवासी टेको पंडित ने बताया कि 10 वर्ष पहले पुत्र की शादी बंदे गांव निवासी दुलाल पंडित की पुत्री राबड़ी देवी के साथ हुई थी. इस दौरान उसे एक पुत्र व पुत्री हुआ था.

शादी के कुछ वर्ष बाद से पत्नी व ममलेश्वर के बीच झगड़ा-झंझट होता रहता था. घटना के तीन दिन पूर्व दोनों के बीच किसी विवाद को लेकर नोक-झोंक हुई थी. जिसके बाद पत्नी को उसके ससुराल वाले अपने साथ मायके ले आये थे. शनिवार की सुबह में ममलेश्वर के ससुर दुलाल पंडित, सास कुसमी देवी व पत्नी ने फोन कर ससुराल बुलाया था. ससुराल पहुंचने के बाद किसी बात को लेकर नोक-झोंक हुई. आरोप है कि ससुराल वालों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर ममलेश्वर की हत्या कर दी तथा साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को कुएं में फेंक दिया.
घटना की सूचना जसीडीह थाना को मिलने पर थाना से पुलिसकर्मी सदलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना को लेकर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दयानंद आजाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि मृतक की मौत कुएं में डूबने से हुई होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व लिखित शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें