देवघर : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिला अंतर्गत महाड़ थाना की पुलिस शुक्रवार को एक साइबर आरोपित की तलाश में देवघर पहुंची. दरअसल, बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपए की अवैध निकासी करने का एक मामला महाड़ थाना में दर्ज कराया गया है.
पुलिस द्वारा मामले की जांच में आरोपित का पता देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के घाघरा गांव का सामने आया है. उसके बाद शुक्रवार को महाराष्ट्र के महाड़ थाना के एएसआइ घोगोई सहित तीन पुलिसकर्मियों की टीम आरोपित की तलाश करने के लिए देवघर पहुंची. महाराष्ट्र पुलिस द्वारा यहां मोहनपुर थाना क्षेत्र में आवेदन देकर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सहयोग करने का आग्रह किया है.