साइबर डीएसपी की अपील, ऐसे फर्जी एप के चक्कर में न पड़ें लोग
Advertisement
इंडियामार्ट एप से 60,000 की ठगी
साइबर डीएसपी की अपील, ऐसे फर्जी एप के चक्कर में न पड़ें लोग इस तरह के कई फर्जी एप बनाये हैं साइबर ठगों ने देवघर : नगर थाना क्षेत्र के भोला पंडा पथ निवासी अजय कुमार पराशर इंडिया मार्ट एप के चक्कर में फंसकर 60500 रुपये की ठगी का शिकार हो गया. इतना ही नहीं […]
इस तरह के कई फर्जी एप बनाये हैं साइबर ठगों ने
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के भोला पंडा पथ निवासी अजय कुमार पराशर इंडिया मार्ट एप के चक्कर में फंसकर 60500 रुपये की ठगी का शिकार हो गया. इतना ही नहीं उक्त एप के प्रतिनिधि के झांसे में आकर उसने अपना आधार नंबर व फोटो भी शेयर कर दिया. इस संबंध में अजय ने साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.
वहीं ठगी हुए रुपये वापस कराने व आधार नंबर सहित फोटो के दुरुपयोग होने से बचाने का आग्रह किया है. शिकायत में अजय ने जिक्र किया है कि इंडिया मार्ट एप पर मोबाइल से कपूर पाउडर के लिए सर्च किया. उसी दिन एक अज्ञात मोबाइल नंबर से उसे कॉल किया गया.
उक्त मोबाइल धारक के साथ पूनम इंडस्ट्रीज के नाम पर बातचीत व वाट्सअप चैटिंग हुई. अपना सारा डिटेल्स शेयर कर उसने आर्डर भी कर दिया. आर्डर बुक होने पर उसके द्वारा दिये एकाउंट में उसने 60,500 रुपये एनइएफटी कर दिया. आधार नंबर व फोटो भी शेयर किया था. अब उक्त नंबर पर कॉल किये जाने पर कोई रिस्पांस नहीं दिया जाता है.
समाचार लिखे जाने तक साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. साइबर डीएसपी नेहा बाला ने आम लोगों से अपील की है कि इंडिया मार्ट एप के चक्कर में लोग नहीं पड़ें. ऐसे कई फर्जी एप साइबर ठगों ने बना लिया है और भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर ठगी करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement