मधुपुर : देवघर जिले के मधुपुर थानांतर्गत बावनबीघा मोहल्ले में तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूल जा रहे बच्चे को कुचल दिया. इसके बाद हाइवा ने अगले पहिये के फंसे बच्चे को कुछ दूर तक घसीटता चला गया. इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है हाइवा का चालक नशे में धुत था. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बावनबीघा में सड़क को जाम कर दिया.
Advertisement
मधुपुर में स्कूल जा रहे छात्र को हाइवा ने कुचला, मौत
मधुपुर : देवघर जिले के मधुपुर थानांतर्गत बावनबीघा मोहल्ले में तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूल जा रहे बच्चे को कुचल दिया. इसके बाद हाइवा ने अगले पहिये के फंसे बच्चे को कुछ दूर तक घसीटता चला गया. इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है हाइवा का चालक नशे में धुत […]
मिली जानकारी के मुताबिक, दूसरी कक्षा का छात्र सुनील सुबह अपने घर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय सपहा पैदल पढ़ने के लिए जा रहा था. इसी क्रम में मधुपुर बाजार से बावनबीघा होते हुए जगदीशपुर की ओर जा रहे पत्थर लोड हाइवा की चपेट में वह आ गया. हाइवा का अगला चक्का उस पर चढ़ गया. जिसके कारण पलभर में उसकी जान चली गयी.
आक्रोशित लोगों ने की चालक की पिटाई : घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत ट्रक के चालक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. घटना की सूचना अविलंब पुलिस को दी गयी. इस बीच मोहल्ले के लोगों ने सड़क को जाम कर नारेबाजी करते हुए उचित मुआवजा परिजनों को देने की मांग की. घटना के बाद मृत छात्र के मां व परिजन मौके पर पहुंचे.
परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ वशिष्ट नारायण सिंह, पुलिस निरीक्षक शैलेश प्रसाद, अंचल अधिकारी मनीष रंजन समेत पुलिस दल मौके पर पहुंचा और आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर मामला को शांत कराया. श्रम मंत्री राज पलिवार की ओर से तत्काल 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद किया गया. वहीं, कई अधिकारियों व पप्पू यादव आदि ने भी अपने अपने स्तर से तत्काल मदद की. वाहन के मालिक ने भी बातचीत के बाद 50 हजार मदद करने की बात कही.
घटना के बाद सुबह सात बजे से 11 बजे तक चार घंटे सड़क जाम रहा. इधर लोगो ने प्रशासन से बावन बीघा सड़क पर स्कूल के समीप ब्रेकर बनवाने की भी मांग की. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया व ट्रक को भी जब्त कर लिया है. घटना को लेकर मधुपुर थाना में एक मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement