23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 लाख का उप-स्वास्थ्य केंद्र आठ साल से बेकार पड़ा भवन

मधुपुर : जाभागुड़ी पंचायत अंतर्गत सुल्तानपुर गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण 2011 में 25 लाख की लागत से कराया गया था. भवन निर्माण के आठ साल बीतने पर भी मरीजों को अबतक सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. ठेकेदार ने अबतक इस भवन को हैंड ओवर नहीं किया है. जिस कारण मरीजों […]

मधुपुर : जाभागुड़ी पंचायत अंतर्गत सुल्तानपुर गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण 2011 में 25 लाख की लागत से कराया गया था. भवन निर्माण के आठ साल बीतने पर भी मरीजों को अबतक सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. ठेकेदार ने अबतक इस भवन को हैंड ओवर नहीं किया है.

जिस कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भवन में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया उपलब्ध कराने के लिए न तो चिकित्सक और न ही स्वास्थ्य कर्मी की व्यवस्था की गयी है. कमोवेश यही ही हाल लालपुर स्वास्थ्य उप केंद्र का है. भवन पूरी तरह से जर्जर हो गया है. भवन का दरवाजा व खिड़की का शीशा भी टूट गया है. भवन के चारों ओर झाड़ी उग आयी है. इतना ही नहीं उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन के कमरे में गोबर, गोयठा रखा हुआ है. इसकी देख रेख करने वाला कोई नहीं है.
ग्रामीणों ने कहा कि जब से यह भवन बना है. कभी खुला ही नहीं है और न ही कभी कोई चिकित्सक यहां आया है. भवन अब जर्जर अवस्था में पहुंच गया है. स्वास्थ्य केंद्र बनने से ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर इलाज कराने की आस जगी थी. लेकिन भवन से किसी तरह की सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. इलाज के लिए मधुपुर, देवघर आदि जगह जाना पड़ता है.
कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक
भवन का हैंडओवर अब तक संवेदक द्वारा नहीं किया गया है. इसके लिए कई बार विभाग को पत्र लिखा गया है.
डॉ सुनील मरांडी, अस्प्ताल उपाधीक्षक
कहते हैं मुखिया
उप स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों को सुविधा दिलाने के लिए विभाग से चालू कराने की दिशा में पहल की जायेगी. ताकि, लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके.
नीलम किस्कू, मुखिया, जाभागुड़ी पंचायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें