देवघर : गुरुवार को जमीन विवाद में झाड़-फूंक कराने के बहाने तांत्रिक को मारने गये अपरािधयों का निशाना तांत्रिक का मासूम नाती बन गया. अपराधियों की बमबाजी में रिखिया थाना क्षेत्र के अमगड़िया गांव निवासी तांत्रिक नारायण महथा के 14 वर्षीय नाती भागीरथ महथा की मौत हो गयी.
Advertisement
जमीन विवाद में नाना पर फेंका बम निशाना बने नाती की हो गयी मौत
देवघर : गुरुवार को जमीन विवाद में झाड़-फूंक कराने के बहाने तांत्रिक को मारने गये अपरािधयों का निशाना तांत्रिक का मासूम नाती बन गया. अपराधियों की बमबाजी में रिखिया थाना क्षेत्र के अमगड़िया गांव निवासी तांत्रिक नारायण महथा के 14 वर्षीय नाती भागीरथ महथा की मौत हो गयी. घटना के बाद रिखिया थाना पुलिस ने […]
घटना के बाद रिखिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संलिप्त आरोपित राजेंद्र महथा की पहचान कर ली व राजेंद्र सहित उसके साथी कथित मीडियाकर्मी लकड़ीगंज में रहने वाले प्रेम झा को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार इन दोनों आरोपितों से एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव समेत रिखिया थाने की पुलिस ने घटना से संबंधित पूछताछ भी की.
देर रात अपराधियों ने दरवाजा खटखटाया
घटना को लेकर नारायण की शिकायत पर रिखिया थाने में एफआइआर दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है. नारायण के अनुसार, देर रात में सभी परिजन सो रहे थे, तभी अचानक किसी ने दरवाजा खटखटाया. पत्नी उर्मिला ने दरवाजा खोला तो चार व्यक्ति बाहर खड़े थे. वे लोग झाड़-फूंक कराने की बात कहते हुए घर के अंदर घुस गये.
उसे खोजने लगे. जैसे ही नारायण सामने आया, तभी एक ने उस पर बम से हमला कर दिया. किसी तरह वह बच गया, किंतु बम सामने की खिड़की में लगा और क्षतिग्रस्त हो गया. यह देख वह भागने लगा तो पीछे से नाती भागीरथ महथा भी उसे बचाने के लिये दौड़ा. राजेंद्र महथा की उसने पहचान की. राजेंद्र ने जो बम फेंका जो भागीरथ की पीठ में लगा. इससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा.
यह देख परिजनों ने हल्ला किया तो सभी अपराधी भागने लगे. भागने के क्रम में फिर अपराधियों ने एक बम दरवाजे पर पटक दिया. अन्य तीन अपराधियों को वे लोग नहीं पहचान सके. यह भी शिकायत में जिक्र किया है कि चार दिन पूर्व राजेंद्र के साथ लकड़ीगंज में घर बनाकर रहने वाला प्रेम झा उसकी घर पर आया था.
अपने को प्रेम मीडिया का आदमी बताया था और उसकी बाइक पर मीडिया फाउंडेशन लिखा हुआ था. उनलोगों ने धमकी दी थी कि तुम नेतागिरी करते हो. जमीन खरीद-बिक्री में रोड़ा बनते हो. सावधान हो जाओ नहीं तो उड़ा देंगे. इस धमकी को नारायण ने हल्के से लिया, इसलिये जान मारने की नीयत से देर रात में घर घुसे और बम से हमला कर दिया. घटना में भागीरथ गंभीर रूप से बम के हमले में घायल हुआ था, जिसकी सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी. घटना में बम के हमले से नारायण का बायां हाथ भी झुलस गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement