देवघर : देवघर सदर अस्पताल के समीप पोस्टमार्टम हाउस तीन लाश सड़ रही है. अबतक प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन लाशों को डिस्पोजल करने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. जिस कारण, अब पोस्टमार्टम हाउस के बगल से गुजरने वाले राहगीरों का ही नहीं, आसपास रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हाे गया है.
लोगाें की परेशानी पर भी किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. अस्पताल प्रबंधन तो उदासीन बना हुआ है ही प्रशासन भी लाश डिस्पोजल करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है. पोस्टमार्टम हाउस में पिछले छह दिनों से एक अज्ञात पुरुष का शव जबकि तीन दिनों से दो और लाश रखी हुई है. 23 मई को बैद्यनाथाधाम ओपी ने अज्ञात शव बरामद किया था. पोस्टमार्टम कराकर उसकी पहचान के लिए 72 घंटे के लिए रखा गया था.
जबकि, 25 मई को रेल थाना मधुपुर ने 45 वर्षीय अज्ञात महिला का शव व उसी दिन मधुपुर थाना से भी एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. शवों का पोस्टमार्टम कर परिसर में ही रख छोड़ दिया गया है. गरमी में शवों का डिस्पोजल नहीं होने के कारण सड़ांध से लोगों जीना मुश्किल हो गया है.