22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने साइबर आरोपित को दबोचा

मोहनपुर के खड़गडीहा रेलवे फाटक के समीप साइबर पुलिन ने मारा छापा देवघर : साइबर थाने के इंस्पेक्टर विक्रम प्रताप सिंह के नेतृत्व में मोहनपुर थाना क्षेत्र के खड़गडीहा रेलवे फाटक के समीप छापेमारी की गयी. पुलिस टीम को देखकर मौके पर से सभी साइबर आरोपित भागने लगे. छापेमारी टीम ने एक को खदेड़कर दबोच […]

मोहनपुर के खड़गडीहा रेलवे फाटक के समीप साइबर पुलिन ने मारा छापा

देवघर : साइबर थाने के इंस्पेक्टर विक्रम प्रताप सिंह के नेतृत्व में मोहनपुर थाना क्षेत्र के खड़गडीहा रेलवे फाटक के समीप छापेमारी की गयी. पुलिस टीम को देखकर मौके पर से सभी साइबर आरोपित भागने लगे. छापेमारी टीम ने एक को खदेड़कर दबोच लिया. पकड़े गये साइबर आरोपित ने अपना नाम मुकेश कुमार यादव निवासी कल्होड़िया थाना मोहनपुर बताया. उसके पास से छापेमारी टीम ने तीन मोबाइल बरामद किया. मामले को लेकर इंस्पेक्टर श्रीधर सोय की शिकायत पर साइबर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी.
मामले में मुकेश सहित उसके साथी गौतम कुमार यादव, संतोष कुमार यादव, कपिलदेव मंडल, राजा कुमार मंडल, राकेश कुमार मंडल, संतोष कुमार मंडल, रबिन मंडल, खड़गडीहा के सीएसपी संचालक आशीष मंडल, फर्जी सीम उपलब्ध कराने वाले गुड्डू मंडल व उसके ससुर सहदेव मंडल को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि गुप्त सूचना मिली थी कि खरगडीहा रेलवे फाटक के समीप कुछ युवक मिलकर आम लोगों को फोन लगा रहे हैं और बैंक अधिकारी बनकर एकाउंट से रुपये उड़ा रहे हैं.
इसी सूचना पर उनलोगों ने छापेमारी की, जिसमें मुकेश पकड़ा गया, जबकि उसका अन्य साथी फरार हो गया. पूछताछ में मुकेश ने अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि सभी मिलकर लोगों का एटीएम नंबर, पिन व सीवीवी पूछकर झांसे से रुपये ठगी करते हैं. अर्जित रुपयों का लेनदेन सीएसपी संचालक आशीष की मिलीभगत से होता है.
बदले में उसे कमीशन दिया जाता है. साइबर ठगी में उपयोग होने वाला फर्जी सीम कार्ड उनलोगों को गुड्डू व उसका ससुर मिलकर उपलब्ध कराता है. मामला दर्ज कर साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार मुकेश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी टीम में साइबर थाने के पुलिसकर्मी मिलन कुमार, विजय मंडल, अक्षय कुमार यादव व प्रदीप कुमार मंडल भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें