देवघर : जसीडीह-आसनसोल रेलखंड में रोहिणी कुमड़ाबाद हॉल्ट के समीप चलती ट्रेन से गिर कर 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी. शव की पहचान नहीं हो पाया है. जसीडीह जीआरपी व आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि व्यक्ति का शव कुमड़ाबाद हॉल्ट समीप अप लाइन के पोल संख्या 318/17-15 के समीप पड़ा हुआ था. मृतक के पास से उसकी पहचान के लिए किसी प्रकार के कागजात व कोई सामान नहीं मिला है
आसपास के गांव के लोग भी पहुंचे पर उसकी पहचान नहीं कर सके. पुलिस ने आशंका जतायी कि उक्त व्यक्ति किसी ट्रेन में सवार होकर यात्रा कर रहा होगा, जो चलती ट्रेन से गिर कर ट्रेन की चपेट में आ गया होगा. घटना की जानकारी जसीडीह जीआरपी को मिलने पर एएसआइ अनिल कुमार सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.