अखाड़ा समिति को जोड़कर पुलिस पदाधिकारियों ने तैयार किया वाट्सअप ग्रुप, की जा रही है ऑनलाइन मॉनिटरिंग
Advertisement
47 लाइसेंसी व 100 गैर-लाइसेंसी अखाड़े पर वीडियो कैमरे से की जायेगी निगरानी
अखाड़ा समिति को जोड़कर पुलिस पदाधिकारियों ने तैयार किया वाट्सअप ग्रुप, की जा रही है ऑनलाइन मॉनिटरिंग देवघर व मधुपुर में कंट्रोल रूम, एक-एक टियर गैस टीम व दमकल रहेगा मौजूद वाट्सअप पर नहीं फैले अफवाह, इसकी रखी जायेगी निगरानी देवघर : रामनवमी की सुरक्षा को लेकर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों के […]
देवघर व मधुपुर में कंट्रोल रूम, एक-एक टियर गैस टीम व दमकल रहेगा मौजूद
वाट्सअप पर नहीं फैले अफवाह, इसकी रखी जायेगी निगरानी
देवघर : रामनवमी की सुरक्षा को लेकर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि जिलेभर में 47 लाइसेंसी अखाड़े व 100 से अधिक गैर-लाइसेंसी अखाड़े हैं. अखाड़ा समिति के अध्यक्ष, सहयोगी से मिलकर स्थल जांच करने व रूट की जानकारी लेने का निर्देश दिया गया.
सभी अखाड़ा समिति को जोड़कर एक वाट्सअप ग्रुप तैयार किया गया, जिसमें सभी इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी व डीएसपी को भी जोड़ा गया है. रामनवमी की सुरक्षा की मॉनिटरिंग वाट्सअप ग्रुप से ही की जायेगी. अगर कहीं अवैध बूचड़खाने हों तो उस पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. किसी तरफ से चोरी छिपे कैटल स्मगलिंग न हो, इसके लिए बॉर्डर एरिया में सघन चेकिंग चलाने को कहा गया है.
रामनवमी की सुरक्षा को लेकर देवघर व मधुपुर अनुमंडल में एक-एक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. दोनों जगह एक-एक टियर गैस टीम व अग्निशमन के दमकल मौजूद रहेंगे. रामनवमी के पूर्व सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने इलाके में फ्लैग मार्च व शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया गया. शुक्रवार को 12 तारीख है, इसके लिए विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है.
मंदिर-मस्जिद द्वारा निकलने वाले जुलूस में दोनों समुदाय के लोग शामिल होकर सामाजिक समरसता का संदेश दें, इसका प्रयास कराने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया. अगर कहीं पुराना विवाद हो तो 107 व 116 के तहत कार्रवाई का आदेश दिया गया. सोशल मीडिया की अफवाह पर निगरानी रखने और किसी मस्जिद के आसपास डीजे नहीं बजने का आदेश जारी किया गया है. हर अखाड़े में वीडियो कैमरे व सीसीटीवी लगाने का प्रयास समिति के लोगों से मिलकर कराना है.
वहीं रुट पर वीडियो कैमरे से निगरानी रखने को कहा गया ताकि अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जा सके. जुलूस के दौरान डॉक्टर, एंबुलेंस की व्यवस्था हर जगह रहे, यह सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. एसपी ने कहा रामनवमी की सुरक्षा के लिये जैप-5, जैप-9 व अतिरिक्त होमगार्ड को भी ड्यूटी पर लगाया जा रहा है. बैठक में सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement