21 मोबाइल, 50 सिम कार्ड, 14 एटीएम कार्ड, 10 चेकबुक, सात पासबुक, तीन स्वाइप मशीन बरामद
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के कजरिया कॉलोनी मुहल्ले में एटीएम कार्ड क्लोन कर साइबर ठगी करनेवाले गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस की विशेष टीम ने यहां छापेमारी कर एटीएम कार्ड क्लोन कर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि साइबर ठगी करनेवाले गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों में जसीडीह निवासी अगम वर्णवाल व बिहार अंतर्गत बांका जिले के चांदन निवासी शिव शक्ति उर्फ अमित को शामिल है.
अमित कजरिया कॉलोनी निवासी मणिशंकर वर्णवाल का दामाद है. उसकी गिरफ्तारी ससुराल में ही हुई. पुलिस ने इन दोनों के पास से 21 मोबाइल सहित 50 सिमकार्ड, 14 एटीएम कार्ड, 10 चेकबुक, सात पासबुक, तीन स्वाइप मशीन बरामद किया है. पूछताछ में दोनों आरोपितों ने पुलिस के पास अपना जुर्म स्वीकार कर कई साथियों के नाम की भी जानकारी दी है. उस आधार पर पुलिस उनलोगों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.
दोनों का है आपराधिक इतिहास : एसपी ने बताया कि गिरफ्तार शिव शक्ति व अगम का आपराधिक इतिहास रहा है. इससे पूर्व शिव शक्ति साइबर क्राइम में ही आसनसोल से जेल जा चुका है. वहीं अगम के खिलाफ बिहार अंतर्गत भागलपुर जिले के कोतवाली जगसार थाने में धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज है. अगस्त 2018 में ही अगम के खिलाफ कोतवाली जगसार थाने में धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज हुई है.