देवघर : रेवा राणा हत्याकांड के नामजद आरोपित जसीडीह थाना क्षेत्र के दिघरिया गांव निवासी भुवनेश्वर महतो को पुलिस ने दबोच लिया. बुधवार की सुबह को पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित नगर थाना क्षेत्र के जटाही मोड़ समीप रेलवे ओवरब्रिज के पास आया है. सूचना मिलते ही पुलिस छापेमारी कर आरोपित को हिरासत में लेकर थाना ले गयी.
भुवनेश्वर से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद पुलिस को अहम सुराग भी हाथ लगे हैं. बहुत जल्द ही घटना में शामिल अन्य आरोपित की गिरफ्तारी हो सकती है. 22 फरवरी को थाना क्षेत्र के सिकदारडीह गांव निवासी रेवा राणा की अपराधियों ने तीन गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक के भाई नुनधन राणा की शिकायत पर थाना में एफआइआर दर्ज की गयी थी.
दर्ज मामले में दिघरिया गांव के भुवनेश्वर महतो, वकील यादव, महेन्द्र यादव, रवद्रिं यादव, ब्रहदेव यादव, माघोपुर निवासी प्रधान बाबुमणि यादव,पुतुल यादव, राजकिशोर यादव, नंदकिशोर यादव, श्रीकांत यादव व रोहिणी निवासी गगन मिश्र व छह-सात अज्ञात को आरोपित बनाया गया था. घटना के महज 12 घंटे बाद ही पुलिस ने एक साजिशकर्ता बिहार के जमुई जिला के सिमुरतला थाना क्षेत्र के चरैया गांव निवासी कमल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
इस मामले में पुलिस ने दोनों शूटर को बिहार के मुगेंर जिला के नया रामनगर थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी दीपक यादव व भुटूस उर्फ आनंद यादव तथा दो नामजद आरोपी वकील यादव व राजकिशोर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पुलिस ने 13 नामजद आरोपी में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है . बाकी आरोपति अब भी पुलिस के पकड़ से बाहर है. जिसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी में जुटी है.