Advertisement
देवघर : सीएसपी के संचालक से छीने 15 हजार व लैपटॉप
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के समीप डढ़वा पुल के पास सोमवार की रात करीब साढ़े सात बजे बाइक सवार अपराधियों ने जसीडीह इलाहाबाद बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से मारपीट कर 15 हजार रुपये और लैपटॉप छीन लिये. घटना के पूर्व गिधनी गांव के कुरुवा टोला निवासी रोहित कुमार यादव […]
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के समीप डढ़वा पुल के पास सोमवार की रात करीब साढ़े सात बजे बाइक सवार अपराधियों ने जसीडीह इलाहाबाद बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से मारपीट कर 15 हजार रुपये और लैपटॉप छीन लिये.
घटना के पूर्व गिधनी गांव के कुरुवा टोला निवासी रोहित कुमार यादव अपने बाइक पर सवार होकर जसीडीह से वापस घर जा रहा था. उसी दौरान डढ़वा नदी के समीप काले रंग की पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मारने की धमकी देते हुए जबरन उसकी बाइक रोक ली. इस क्रम में उसने अपने मोटरसाइकिल की चाबी व मोबाइल बगल के झाड़ी में फेंक दिया.
अपराधी रोहित की मोबाइल व गाड़ी की चाबी मांगने लगे. नहीं देने पर मारपीट कर उसका बैग छीना और जसीडीह की ओर भाग निकले. बैग में 15 हजार रुपये, लैपटॉप व बैंक के कई कागजात रखा था, जो वे लोग लेकर भाग गये. घटना की सूचना पाकर जसीडीह थाना प्रभारी दयानंद आजाद पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच शुरु की. इसके पूर्व अक्तूबर 2018 व इस साल जनवरी माह में बंधन बैंक कर्मियों के साथ दो बार लूटपाट हो चुकी है. उन दोनों मामले में पुलिस कोई सुराग नहीं खोज सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement