21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : सांसद व कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बीच फेसबुक वार

देवघर : महागठबंधन के बीच तालमेल के बाद गोड्डा व कोडरमा लोकसभा की सीटें झाविमो के खाते में जाने की खबर अखबार में सुर्खियाें में है. वहीं इस खबर को लेकर गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत व देवघर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय के बीच फेसबुक पर वार शुरू हो गया है. अखबार की कटिंग लगाते हुए […]

देवघर : महागठबंधन के बीच तालमेल के बाद गोड्डा व कोडरमा लोकसभा की सीटें झाविमो के खाते में जाने की खबर अखबार में सुर्खियाें में है. वहीं इस खबर को लेकर गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत व देवघर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय के बीच फेसबुक पर वार शुरू हो गया है.
अखबार की कटिंग लगाते हुए गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है कि सपना हुआ पूरा, संताल परगना कांग्रेस मुक्त हुआ.
मैंने देवघर कांग्रेस ऑफिस टूटने के बाद घोषणा की थी. सांसद के इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पार्टी के देवघर जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय ने फेसबुक वॉल पर लिखा है कि दिन में देखा हुआ सपना कभी पूरा नहीं होता है. आपका सपना दिन में देखा हुआ है. संताल परगना, खासकर देवघर कभी भी कांग्रेस मुक्त नहीं होगा. ये तो 13 फरवरी को सभी ने देख भी लिया है.
लेकिन, गोड्डा लोकसभा भाजपा मुक्त जरूर होकर रहेगा. कांग्रेस भी रहेगा, महागठबंधन भीरहेगा. ये मेरे घर का मामला है. हम सलटा लेंगे. भाजपा की कुर्सी गोड्डा से पलटा देंगे. इसके बाद दोनों के फेसबुक पर काफी कमेंट आ रहे हैं तथा लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें