13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : आखिरकार कब कटेंगे सड़क किनारे के सूखे पेड़

देवघर : शहर के कई मार्गों पर दर्जनों की संख्या में सूखे पेड़ हादसे को आमंत्रित कर रहे हैं. यह पेड़ कभी भी अचानक गिर सकते हैं, जिससे अनहोनी हो सकती है. सोमवार देर रात में बाजला चौक से बंपास टाउन जाने वाले मुख्य मार्ग पर बावनबीघा मोड़ के समीप एक बड़ा सूखा पेड़ उखड़कर […]

देवघर : शहर के कई मार्गों पर दर्जनों की संख्या में सूखे पेड़ हादसे को आमंत्रित कर रहे हैं. यह पेड़ कभी भी अचानक गिर सकते हैं, जिससे अनहोनी हो सकती है. सोमवार देर रात में बाजला चौक से बंपास टाउन जाने वाले मुख्य मार्ग पर बावनबीघा मोड़ के समीप एक बड़ा सूखा पेड़ उखड़कर बीच सड़क में गिर गया. गनीमत यह रही कि रात का समय होने के कारण उस मार्ग पर किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
कुछ केबुल के तार तो टूट गये, लेकिन दूसरे छोर से गुजरे बिजली तार व पोल मात्र डेढ़ फीट की दूरी के वजह से सुरक्षित बच गये. अगर उक्त पेड़ डेढ़ फीट आगे गिरा होता, तो करंट वाले बिजली तार समेत पोल टूटकर सड़क पर गिर जाता. इससे इलाके में एक बड़ा हादसा हो सकता था. बीच सड़क पर पेड़ गिरने के वजह से बाजला चौक से बंपास टाउन जाने वाले इसे मार्ग पर मंगलवार दोपहर तक आवागमन बाधित रहा. घटना की सूचना मिलते ही रात में पीसीआर-2 के एएसआइ फैयाज खान पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे. सुबह होने पर वे दूसरी पीसीआर टीम को वहां रखकर निकले.
बाद में करीब सात-साढ़े सात बजे निगम की टीम पहुंची, तब वहां से पेड़ को काटकर हटाया गया. इसके बाद उक्त मार्ग पर आवागमन चालू हो सका. एेसे में सवाल यह उठ रहा है कि आखिरकार इन सूखे पेड़ों को कटवाने के लिए कौन पहल करेगा. सभी अपना पल्ला झाड़ने में लगे हैं.
निगम व वन विभाग नहीं लेते दिलचस्पी : पुराने पेड़ हटाने में निगम व वन विभाग कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. दोनों विभाग एक-दूसरे पर थोपते हैं और दुर्घटना का इंतजार करते. सूखे पेड़ हटाने के लिए दोनों विभाग आगे नहीं आते. जब सड़क पर सूखे पेड़ गिरते हैं, तभी पुलिस के कहने पर हटाने के लिए वन विभाग पहुंचते हैं.
टावर चौक समेत कई महत्वपूर्ण रास्ते पर हैं सूखे पेड़ : शहर के हृदय स्थल टावर चौक सहित कई मुख्य मार्गों पर सूखे पेड़ मौत बनकर खड़े हैं. हमेशा इन जगहों से लोग गुजरते हैं.
भीड़भाड़ रहता है. अचानक कभी भी इन जगहों पर सूखे पेड़ गिरे, तो बड़ा हादसा होने से कोई नहीं रोक सकेगा. इसके अलावा बरमसिया कुमुदनी घोष रोड के मुहाने के समीप बैद्यनाथधाम स्टेशन के पीछे के रास्ते, बंपास टाउन स्कूल वाली रोड में व आरके मिशन अस्पताल के सामने सड़क किनारे सूखे पेड़ खड़े हैं. इन जगहों से सूखे पेड़ नहीं हटाये जाने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
सीइओ के नहीं रहने के कारण बोलने को कोई तैयार नहीं : निगम के सीइओ संजय कुमार सिंह का तबादला हो गया है. नये सीइओ की पोस्टिंग हुई है, किंतु वे अब तक नहीं आये हैं. इस स्थिति में निगम के कोई अधिकारी इसकी अधिकारिक जानकारी देने को तैयार नहीं हुए.
दिन में होती घटना, तो हो सकता था बड़ा हादसा : अगर दिन रहता, तो उक्त पेड़ की चपेट में कई लोग आ जाते. उक्त पथ होकर बंपास टाउन, देवसंघ खोरादह, बरियारबांधी, चितोलोढ़िया, सातर, दुर्गापुर, धनगौर आदि कई गांव व मुहल्ले के लोग आते-जाते हैं.
वहीं देवसंघ समेत, एसकेपी विद्या विहार, डीएवी सातर, संत जेवियर्स स्कूल सातर जाने का वही मार्ग है. उस पथ होकर छात्र-छात्राओं की गाड़ियां भी गुजरती है. ऐसे में दिन में अगर पेड़ गिरा होता, तो बड़े जान-माल का नुकसान हो सकता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें