जिला अधिवक्ता संघ भवन में पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि
देवघर : जिला अधिवक्ता संघ भवन के सभागार में अधिवक्ताओं की ओर से शोक सभा की गयी. इसमें कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी.
सभागार में उपस्थित सैकड़ों अधिवक्ताओं से संघ के अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि आतंकियों का यह कायरतापूर्ण हमला है जिसकी जितनी निंदा की जाये, कम होगी.
उन्होंने कहा कि भारत इस दिशा में ठोस कदम उठाये व सरकार आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे. उन्होंने शहीदों के परिजनों को धैर्य रखने का अनुरोध किया. सबों ने दो मिनट का मौन रखा व शहीदों की आत्मा की शांति की कामना की.
इस अवसर पर स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अमर कुमार सिंह, महासचिव प्रणय कुमार सिन्हा, अधिवक्ता एफ मरीक, वासुदेव प्रसाद दुबे, किन्नरेश त्रिपाठी, जयगोविंद प्रसाद राय, बालमुकुंद प्रासद राय, दिलीप कुमार सिंह, अजय कुमार दुबे, राजेश कुमार शाही, मदन प्रसाद ठाकुर, अनिल कुमार चौधरी, अनिता चौधरी, परेश नाथ राय, निर्णय कुमार सिन्हा, परमानंद राय, सुधीर कुमार यादव, पुरुषोत्तम वर्णवाल, विवेकानंद कुमार आदि थे.