देवघर : शिवलोक परिसर में स्वदेशी जागरण मंच का स्वदेशी दस दिवसीय मेला का उदघाटन रविवार को मंच के क्षेत्रीय संयोजक सचिंद्र बरियार व प्रांत संयोजक राजेश उपाध्याय समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रुप से द्वारा किया. श्री बरियार ने कहा कि भारत को आर्थिक प्रगति पर लेकर जाना है व देश की सेवा में अपना योगदान देना चाहते हैं तो स्वदेशी उत्पाद को अपनायें.
देश को अगर बचाना है तो स्वदेशी को अपनाना होगा. आज दुनिया भर की विदेशी कंपनियों की नजर भारत पर है. विदेशी कंपनियों का मार्केट भारत बनता जायेगा तो इस देश के युवा बेरोजगार हो जायेंगे व अपना देश आर्थिक संकट पर पड़ जायेगा. विदेशी सामग्री का प्रयोग से अपने देश के उद्योग बंद हो जायेंगे.
स्वदेशी जागरण मंच ने पिछले वर्ष आंदोलन कर मेड इन चाइना के प्रोडक्ट का विरोध किया था चाइना का विकास दर छह फीसदी घट गया, इस तरह से यह आंदोलन आगे भी करने की जरूरत है. जब तक विदेशी कंपनी को नहीं रोकेंगे तो देश आगे नहीं बढ़ेगा. इस स्वदेशी मेला में देश भर की स्वदेशी उत्पाद के 105 स्टॉल लगाये गये हैं. इसमें घरेलू कार्यों में प्रयोग होने वस्तु समेत कई हस्तकला की कई वस्तुएं हैं. साथ ही कई ब्रांडेड भारतीय कंपनी के प्रोडक्ट हैं.
इस मौके पर जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह, मिथिलेश वाजपेयी, विभागीय सह संयाेजक पवन टमकोरिया, मेला संयोजक भारतेंदु दुबे, एसडी मिश्रा, महेश दुबे, सुबोध झा, सुनील कुमार सिंह, रुबी द्वारी झा, तनुजा, संजीव सिंह, बबिता पोद्दार, बबलू, जीवेश सिंह, विपिल अग्रवाल आदि थे. मंच संचालन प्रो रामसेवक गुंजन व राकेश राय ने किया.