मधुपुर : मधुपुर महाविद्या लय में चल रहे स्नातक सेमेस्टर वन की परीक्षा में दूसरे के बदले परीक्षा देते एक छात्र पकड़ा गया. मुन्ना भाई की तर्ज बीए के छात्र की जगह परीक्षा देने के दौरान केंद्राधीक्षक व वीक्षक ने छात्र को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. दरअसल, मंगलवार को उधर रांची में एयरफोर्स की बहाली की दौड़ चल रही थी जबकि दूसरी तरफ मधुपुर कॉलेज में स्नातक सेमेस्टर वन गणित की परीक्षा चल रही थी.
बीए सेमेस्टर वन (गणित) का परीक्षार्थी नया बाजार निवासी अमित कुमार रांची में होने वाले एयरफोर्स बहाली की दौड़ में शामिल होने चला गया. इधर, अमित की जगह शहर के ग्लास फैक्टरी निवासी 12वीं का छात्र परीक्षा दे रहा था. परीक्षा में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व परीक्षा वीक्षक ने शक होने पर उसे पकड़ लिया.
पूछताछ के बाद छात्र ने अपनी गलती स्वीकार कर ली. उसे प्राचार्य व दंडाधिकारी ने पुलिस के हवाले कर दिया है. आरोपित छात्र ने बताया कि अमित कुमार नामक स्नातक का जो छात्र लापता था. वह मंगलवार को रांची में आयोजित एयरफोर्स के परीक्षा में शामिल होने गया था.