देवघर: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2014 का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को पंचायत प्रशिक्षण संस्थान जसीडीह में होगा. बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त अमीत कुमार एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक देवघर राकेश बंसल, एसबीआइ बाजार ब्रांच के प्रबंधक सुब्रतो पॉल संयुक्त रूप से विभिन्न शैक्षणिक क्षेत्रों में उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों, प्राध्यापकों, खिलाड़ी को सम्मानित करेंगे.
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्यक्रम के झारखंड टाइटल स्पांसर है. मुख्य प्रायोजक वीजीपीटी क्लासेस देवघर, सह प्रायोजक टेक्नोविजन सुपर-30, रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर जसीडीह, तक्षशिला विद्यापीठ, अनिल फिजिक्स क्लासेस एवं बी-मॉर्क्स हैं. प्रतिभा सम्मान समारोह के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर एन-7 न्यूज है.