Advertisement
देवघर : उप चुनाव में 67.64 फीसदी लोगों ने किया मतदान
देवघर : देवघर में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव 2018 में मुखिया के 3 पद, पंचायत समिति सदस्य के एक पद एवं वार्ड सदस्य के आठ पद के लिए मोहनपुर, सारवां, सोनारायठाढ़ी, मधुपुर, करौं एवं सारठ प्रखंड के 56 बूथों पर बुधवार को दंडाधिकारियों की निगरानी व भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ. सुबह सात बजे […]
देवघर : देवघर में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव 2018 में मुखिया के 3 पद, पंचायत समिति सदस्य के एक पद एवं वार्ड सदस्य के आठ पद के लिए मोहनपुर, सारवां, सोनारायठाढ़ी, मधुपुर, करौं एवं सारठ प्रखंड के 56 बूथों पर बुधवार को दंडाधिकारियों की निगरानी व भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ.
सुबह सात बजे से दिन के तीन बजे तक कुल 67.64 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मॉकपोल के बाद शुरू हुआ मतदान
मतदान शुरू होने के पहले चिह्नित सभी बूथों पर करीब छह बजे मॉकपोल कराया गया. मॉकपोल क्लियर होने के बाद निर्धारित समय सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ. प्रशासनिक स्तर पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संचालित होने का दावा किया गया है.
मतदान पर पल-पल नजर बनाये रखने के लिए कंट्रोल रूप से लगातार मॉनीटरिंग की जा रही थी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी नरेंद्र कुमार सिंह लगातार बूथों का निरीक्षण कर रहे थे.
साथ ही मतदाताओं के हौसले को अफजाई करने का काम भी कर रहे थे. वहीं चुनावी ड्यूटी कर रहे पदाधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे थे.
मौसम के बदलाव से बूथों पर की बढ़ी मतदाताओं की भीड़
दो दिन से मौसम में काफी बदलाव आ गया था. ठंड तो बढ़ ही गयी थी. वहीं लगातार दो दिनों से बारिश भी हो रही थी. जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था. लेकिन बुधवार को मौसम में बदलाव लोगों को धूप नसीब हुआ.
जिससे थोड़ी ठंड भी कम हुई. इस वजह से मतदान के लिए सभी केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही. सुबह 10 बजे से दिन के एक बजे तक अधिकांश बूथों पर लोगों की लंबी कतार मतदान के लिए लगी रही. मतदाताओं द्वारा बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का सिलसिला दिन के तीन बजे तक जारी रखा.
पंचायत उप चुनाव में इस बार युवाओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया. सभी मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए युवा विशेष कर नये मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में कतारबद्ध होकर अपने बारी का इंतजार करते नजर आये. मताधिकार के प्रयोग में महिलाएं व बुजुर्ग भी किसी से पीछे नहीं रहें. उन्हें भी पूरे उत्साह के साथ मतदान करते देखा गया.
मतपेटी को वज्र कोषांग में जमा करने के लिए निकल पड़े मतदान कर्मी
मतदान के लिए निर्धारित समय सुबह सात बजे से दिन के तीन बजे तक था. चुनाव के बाद मतदान कर्मी पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतपेटी को वज्र कोषांग डाबरग्राम जसीडीह में जमा कराने के लिए अपने-अपने बूथों से निकल पड़े थे. पीटीआइ डाबरग्राम में मतपेटी जमा कराने एवं प्राप्ति लेने के लिए मतदान कर्मियों की भीड़ देर रात तक लगी रही.
डीसी व एसपी ने किया बूथों का निरीक्षण
करौं : त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के सफल संचालन के लिए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बूथों का निरीक्षण किया. बूथ संख्या 26, 27 व 28 का उपायुक्त व एसपी ने निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने पीठासीन पदाधिकारी को चुनाव से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने एसडीओ योगेंद्र प्रसाद, बीडीओ अमलजी व उप निर्वाची पदाधिकारी मनीष कुमार को आवश्यक निर्देश दिया. उपायुक्त ने बूथों में पेयजल, साफ सफाई की भी जायजा लिया.
मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार दुबे, मधुपुर एसडीपीओ अरविंद उपाध्याय, सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार मल्लिक, करौं थाना प्रभारी दुष्यंत सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट सुमित कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी व जवान चुनाव में डटे हुए थे.
दिन चढ़ने के साथ बढ़ता गया वोटिंग का प्रतिशत
जिले के विभिन्न प्रखंडों में पंचायत उप चुनाव को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह था. ठंड के बाद भी दिन चढ़ने के साथ मतदाताओं के प्रतिशत में लगातार इजाफा होता गया.
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले दो घंटा यानी सुबह नौ बजे तक जिले में मतदान का प्रतिशत 16.74 फीसदी रहा. दिन के 11 बजे तक 41.29 फीसदी, दिन के एक बजे तक 58.56 फीसदी एवं दिन के तीन बजे तक कुल मतदान का प्रतिशत 67.64 फीसदी रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement