Advertisement
देवघर : केशव की तलाश में दिल्ली-हरियाणा में छापा
एसपी ने दी जानकारी, हत्याकांड में सलिप्त छह आरोपित गिरफ्तार केशव की मां समेत उसके एसोसिएट के सात लोग गिरफ्तार देशी पिस्तौल, गोली, मोबाइल व पल्सर बरामद, एसआइटी की मेहनत से मिली सफलता देवघर : दवा व्यवसायी विनोद वाजपेयी हत्याकांड में पुलिस अब तक मुख्य आरोपित केशव दुबे को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. घटना […]
एसपी ने दी जानकारी, हत्याकांड में सलिप्त छह आरोपित गिरफ्तार
केशव की मां समेत उसके एसोसिएट के सात लोग गिरफ्तार
देशी पिस्तौल, गोली, मोबाइल व पल्सर बरामद, एसआइटी की मेहनत से मिली सफलता
देवघर : दवा व्यवसायी विनोद वाजपेयी हत्याकांड में पुलिस अब तक मुख्य आरोपित केशव दुबे को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. घटना के आठवें दिन पहली बार इस मामले में एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता की. एसपी ने बताया कि केशव की तलाश में हरियाणा के पानीपत में रह रही उसकी बहन व दिल्ली में रह रहे उसके भाई हरिओम दुबे के आवास पर छापेमारी करायी गयी. दोनों जगह उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है. केशव की मां रोहिणी तिवारीडीह निवासी दुर्गा देवी को कुंडा एससी-एसटी थाने के एक मामले में गिरफ्तार किया गया.
इसके अलावा उसके एसोसिएट के तौर पर किसी न किसी रुप में संलिप्त रहे बिहार अंतर्गत मुंगेर जिले के दरियापुर निवासी कन्हैया सिंह, पं बीएन झा पथ निवासी छोटू शृंगारी, जलसार रोड महावीर अखाड़ा के समीप निवासी ऋषभ राज उर्फ ऋषभ केसरी, कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी दुलमपुर निवासी बबन कुमार उर्फ ऋतिक, बसमता निवासी सोनू यादव व रिखिया थाना क्षेत्र के बलसरा निवासी दीपक कापरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपितों के पास से हत्या में इस्तेमाल की गयी पल्सर बाइक सहित एक देशी पिस्तौल, दो गोली व मोबाइल फोन बरामद किया गया है. मुख्य आरोपित केशव की गिरफ्तारी पुलिस के लिए अब भी चुनौती बनी हुई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए झारखंड सहित बिहार, दिल्ली व हरियाणा के पानीपत में भी छापेमारी की जा चुकी है.
जमीन की वजह से हुई विनोद की हत्या
एसपी ने बताया कि विनोद की हत्या के पीछे का कारण जमीन विवाद है. जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी तिवारीडीह स्थित वाजपेयी परिवार की जमीन पर केशव केयर टेकर के रूप में काम करता था. वह विनोद के परिवार में एक घरेलू सदस्य के रूप में ही रहता था.
इसके लिए उसे छह हजार रुपये महीना मिलता था. केशव के अनुरोध पर ही उसके पिता को भी काम पर रखा गया था. इसके लिए दोनों को छह हजार व 11 हजार रुपये दिये जाते थे. अचानक केशव के व्यवहार में बदलाव दिखने लगा, तो उसे हटा दिया गया. तभी से जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया. लगता है कि उसी जमीन विवाद में विनोद की हत्या कर दी गयी. हालांकि केशव की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट रूप से कारण का पता चल पायेगा.
केशव पर दर्ज हैं नौ, छोटू पर आठ व ऋषभ पर चार केस
पुलिस के अनुसार, केशव दुबे के खिलाफ जसीडीह थाना में रंगदारी, मारपीट के सात मामले दर्ज हैं. वहीं मधुपुर रेल में एक व कुंडा थाने में एक एससी-एसटी का मामला दर्ज है. पुलिस की गिरफ्त में आये छोटू शृंगारी पर आठ व ऋषभ के खिलाफ चार मामले दर्ज हैं. घटना को अंजाम देने के लिए की गयी साजिश की पूरी कहानी बसमत्ता निवासी सोनू को पता थी. पहचान हो जाने के डर से वह घटनास्थल नहीं गया था. घटना के बाद भी उसे केशव के बारे में पूरी जानकारी थी, लेकिन वह खुद को पुलिस की नजरों से बचाता रहा. पकड़े जाने के बाद उसने यह खुलासा पुलिस के पास किया.
कन्हैया है आर्म्स सप्लायर
कन्हैया सिंह ही आर्म्स सप्लायर है, जो वर्तमान में जसीडीह पगला बाबा के समीप रहता था. हत्या के लिए उसी ने छोटू शृंगारी को आर्म्स दिया था. बाद में छोटू ने वही आर्म्स ऋषभ को दिया, जो पुलिस ने बरामद किया. हालांकि केशव ने जिस हथियार से विनोद की हत्या की है, वह बरामद नहीं हो सका है. पुलिस के मुताबिक दो हथियार के साथ आरोपित घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. एक के फेल होने की स्थिति में दूसरा हथियार का इस्तेमाल किया जाता. वहीं गिरफ्तार दीपक कापरी का सिम व मोबाइल फोन का इस्तेमाल केशव दुबे करता था.
टीम में शामिल पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत
एसपी ने कहा कि एसआइटी में शामिल पुलिसकर्मी पुरस्कृत होंगे. रात-दिन एक कर सभी सदस्यों ने काम किया. एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था, जिसमें साइबर डीएसपी नेहा बाला, नगर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार, एएसआइ रामानुज सिंह, एएसआइ फैयाज खां, तकनीकी शाखा के विश्वजीत कुमार, कृष्णा पूर्ति, मो रियाज व धीरज कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement