देवघर : वीआइपी चौक के समीप किराये के कमरे में एक विवाहिता पति को छोड़ कर किसी दूसरे पुरुष के साथ रह रही थी. विवाहिता का पति कई दिनों से मौके की तलाश में था. पहले वह शिकायत देने नगर थाना पहुंचा. थाना प्रभारी से मुलाकात नहीं हुई तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से इसकी शिकायत दी.
जहां उसका आग्रह अस्वीकार किया गया तो सीधे वह वीआइपी चौक पहुंचा. जिस मकान में उसकी पत्नी किराये पर रहती थी. मकान के गेट में बाहर से ताला बंद कर वह दौड़ते हुए एसपी कार्यालय पहुंचा. अपना दुखड़ा सुनाया तो उसे एसडीपीओ के पास भेजा गया. पत्नी की ओर से पूर्व से अपने ऊपर किये केस का कागजात दिखाते हुए उसने एसडीपीओ को मामले की जानकारी दिया. इसके बाद एसडीपीओ के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार महिला पुलिसकर्मी के साथ मकान पहुंचे. वहां से विवाहिता व अज्ञात पुरुष को थाना लाया. दोनों को महिला थाने में देर शाम तक रखा गया. अंत में कोई मामला नहीं बना तो उनलोगों को देर शाम बाद पीआर पर छोड़ दिया गया. उक्त दंपति का घर कुंडा थाना क्षेत्र है.
विवाहिता के साथ पकड़ा गया अज्ञात व्यक्ति नगर थाना क्षेत्र केबरमसिया इलाके का रहने वाला बताया जाता है. अज्ञात व्यक्ति ने महिला के पति पर छह लाख के चेक बाउंस का मुकदमा भी करा रखा है. महिला ने पति पर पूर्व में कुंडा थाने में दहेज अधिनियम का मुकदमा करायी थी. पति का पुलिस से कहना था कि उसे पत्नी से मुक्ति दिलायी जाय. अक्सर वह परेशान कर रखती है. इस दौरान महिला का पुत्र व उसकी सास भी महिला थाने में पहुंची थी.
पुलिस का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा सहमति से महिला-पुरुष के साथ रहने का अधिकार मिला है. ऐसे में अगर किसी पुरुष की पत्नी शिकायत करे तो जमानतीय धारा में कार्रवाई हो सकती है. इस प्रावधान के तहत कोई मामला नहीं बन रहा था, इसलिये थाने से दोनों को मुक्त कर दिया गया
