Advertisement
पैगंबर मोहम्मद का जन्म दिवस : जश्ने-ए-ईद-ए-मीलादुन्नबी पर शहर में निकला विशाल जुलूस
मधुपुर : पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की जन्मदिन की याद में मनाये जाने वाले त्योहार जश्न-ए-ईद मिलाद उन नबी धूमधाम के साथ बुधवार को मनाया गया. त्योहार को लेकर विभिन्न मस्जिदों व मुहल्लों से जुलूस निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे, नौजवान व बुजुर्ग शामिल हुए. लोगों ने अपने-अपने हाथों में बड़े-बड़े झंडे लिये […]
मधुपुर : पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की जन्मदिन की याद में मनाये जाने वाले त्योहार जश्न-ए-ईद मिलाद उन नबी धूमधाम के साथ बुधवार को मनाया गया. त्योहार को लेकर विभिन्न मस्जिदों व मुहल्लों से जुलूस निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे, नौजवान व बुजुर्ग शामिल हुए. लोगों ने अपने-अपने हाथों में बड़े-बड़े झंडे लिये शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया.
इस दौरान लोगों ने नारे तकबीर अल्लाह हो अकबर, सरकार की आमद मरहब्बा, पत्ता-पत्ता फूल-फूल या रसूल या रसूल आदि नारे लगा रहे थे. शहर के पनाहकोला, चांदमारी, लालगढ़, खलासी मोहल्ला, बेलपाड़ा, लखना, पथलचपटी, फतेहपुर, पटवाबाद, मदिना, भेड़वा, इस्लामबाग, कमर मंजिल रोड आदि जगहों से जुलूस निकाल कर विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए डाकबंगला मैदान में पहुंचा व सभा में तब्दील हो गया.
सभा में तकरीर करते हुए उलेमाओं ने कहा कि यह दिन पैगंबर साहब के लिए खुशी जाहिर करने का दिन है. कहा कि इस्लाम धर्म में अल्लाह के सिवा और कोई नहीं. कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म रबिउल अव्वल महीने की 12 तारीख यानी 11 नवंबर 569 ई. की सुबह अरब के मक्का में हुआ था.
कहा कि 53 साल की उम्र तक वे मक्का में रहे. इसके बाद मदीना मनुव्वरा चले गये. उन्होंने कभी अपने जन्मदिन का जश्न नहीं मनाया. लेकिन उनके मरणोपरांत 11 वीं सदी में यह परंपरा मिस्र से प्रारंभ हुआ. भारत में इस दिन को ईद-ए-मीलादुन्नबी के रूप में मनाया जाता है.
सभी मस्जिदों व मजलिसों में उलेमाओं ने इस बात का संदेश देते है कि पैगंबर साहब के दिखाये मार्ग पर कैसे चला जाये.
मोहम्मद साहब को जीवन को पूरी दुनिया व इंसानियत के लिए आदर्श बताया. ईद मिलाद-उन-नबी को लेकर विभिन्न मोहल्लों को आकर्षक ढंग से सजाया गया. मौके पर पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, नप उपाध्यक्ष जियाउल हक, मौलाना मुसलीम अख्तर शिवानी, मौलाना वजीर अहमद, एनुल हौदा, पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज कैशर, सहीम खान, अल्ताफ हुसैन, सकील अशरफी शाहीद, आदिल रशीद समेत उपस्थित उलेमाओं ने लोगों को ईद मिलाद-उन-नबी की बधाई दी और समाज में आपसी भाईचारगी बनाये रखने की अपील की. जुलूस में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह शर्बत पानी की व्यवस्था की गयी थी.
देवघर: मो पैगंबर को किया याद, जुलूस में दिखा देशभक्ति का रंग
देवघर : धार्मिक नगरी देवघर में पैगंबर साहब के जन्म दिवस को हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. मुस्लिम धर्मावलंबियों ने एक-दूसरे को मिलाद उन नबी की मुबारकबाद दी व मुंह मीठा कराया. पड़ोस व दोस्तों के बीच मिठाई का वितरण किया. इस अवसर पर हिरणा अंजुमन इस्लामिया कमेटी की ओर से पैगंबर साहब के जन्म दिवस पर जुलूस निकाला गया.
हिरणा मस्जिद से जुलूस निकल कर वीआइ पी चौक, बड़ी मसजिद, टावर चौक, मदरसा स्कूल होते हुए केके स्टेडियम पहुंची. वहां कुछ देर ठहर कर पुन: उसी रोड से वापस हिरणा आ गये. शाम में मिलाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें एक-दूसरे से हाथ मिला कर मिठाई बांटी गयी.
इसे सफल बनाने में हिरणा मसजिद के इमाम अख्तर रजा अजहरी, सदर मुर्शिद आलम, सचिव मेराज खान, खजांची बारीक खान, सिकंदर शेख, पप्पू, बैजू शेख, टिपू खान, अकरम शेख, इसराइल, आजाद इलयास खान, आयाम आजमी, फरहान अख्तर आदि दर्जनों लोगों ने सराहनीय भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement