14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

देवघर : जिला कांग्रेस कमेटी की अोर से सोमवार को टावर चौक के समीप पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 101वीं जयंती मनायी गयी. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर पर फूल माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय ने बताया कि वर्ष 1917 में नेहरू परिवार में प्रियदर्शिनी इंदिरा जी का जन्म […]

देवघर : जिला कांग्रेस कमेटी की अोर से सोमवार को टावर चौक के समीप पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 101वीं जयंती मनायी गयी. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर पर फूल माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय ने बताया कि वर्ष 1917 में नेहरू परिवार में प्रियदर्शिनी इंदिरा जी का जन्म हुआ था.
21 वर्ष की आयु में ही उन्होंने कांग्रेस में शामिल होकर सक्रिय राजनीति में कूद पड़ी थी. वह वर्ष 1966 में देश की प्रधानमंत्री बनी तथा 1977 तक लगातार शासन किया. अपने शासनकाल में 20 सूत्री कार्यक्रम, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, भारत-पाक के बीच युद्ध में जीत व 1971 के युद्ध में बांग्लादेश का उदय, पोखरण परीक्षण, एशियाई खेलों का आयोजन, हरित क्रांति तथा गरीबी हटाअो जैसे फैसले पर देश में बड़ा बदलाव किया.
अपनी दृढ़ता, दबंगता, निडरता व साहसिक निर्णयों की बदौलत आयरन लेडी बन गयी. अॉपरेशन ब्लू स्टार के तहत न चाहते हुए भी देशहित में स्वर्ण मंदिर में सेना भेजना इन्हें महंगा पड़ा. इसी वजह से इनके दो सुरक्षाकर्मी ने 31 अक्तूबर 1984 को इनकी हत्या कर दी. सही मायने में वह भारत रत्न थीं.
मौके पर उदय प्रकाश, अोबीसी प्रदेश सचिव अवधेश कुमार, अजीत साह, अोबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अर्जुन राउत, एससी/एसटी अध्यक्ष सत्यनारायण राम, महामंत्री संजीव झा, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र दास, सेवादल के अध्यक्ष शैलेश वाजपेयी, महिला जिलाध्यक्ष प्रमीला देवी, गोपारानी दास, शाहिदा सुल्ताना, ममता पांडे, रश्मि देवी, बृजभूषण राम, विजय कांत मिश्रा, राहुल राज, शुकदेव दास, मकसूद आलम, अजीत साह, श्वेत उपाध्याय, मो मुस्लिम, शंकर राउत, विस प्रभारी फैयाज कैशर आदि उपस्थित थे. यह जानकारी मीडिया प्रभारी शुकदेव दूबे ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें