Advertisement
देवघर : पंडा धर्मरक्षिणी के लिए आज पड़ेंगे वोट
देवघर : पंडा धर्मरक्षिणी सभा का चुनाव 18 नवंबर को सुबह साढ़े सात बजे शुरू हो जायेगा. यह शाम साढ़े चार बजे संपन्न हो जायेगा. इसमें लगभग 3900 हांडीपति अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. धर्मरक्षिणी चुनाव के दौरान हांडीपति कुल छह वोट डालेंगे. इसमें एक […]
देवघर : पंडा धर्मरक्षिणी सभा का चुनाव 18 नवंबर को सुबह साढ़े सात बजे शुरू हो जायेगा. यह शाम साढ़े चार बजे संपन्न हो जायेगा. इसमें लगभग 3900 हांडीपति अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. धर्मरक्षिणी चुनाव के दौरान हांडीपति कुल छह वोट डालेंगे. इसमें एक अध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष, एक महामंत्री व एक मंत्री पद के लिए वोट करना शामिल हैं. चुनाव को लेकर चुनाव कमेटी ने सारी तैयारी पूरी कर ली है.
शनिवार को चुनाव कमेटी के अध्यक्ष महादेव चरण द्वारी ने अपनी टीम के साथ शिवगंगा तट स्थित चुनाव स्थल नेहरू पार्क का निरीक्षण किया.
डेकोरेटर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस बार कुल छह भागों में बांट कर चुनाव कराया जायेगा. मतदान केंद्र का नाम अंग्रेजी शब्द ए से लेकर इ तक रखा गया है. सभी मतदान केंद्र में निश्चित संख्या व मुहल्ले का नाम तय किया गया है. इसके अलावा दिव्यांग के लिए अलग से एक शिविर बनाया गया है. इसमें दिव्यांग के अलावा बुजुर्ग, बीमार व असहाय हांडीपति वोट कर सकेंगे.
उनके लिए सारी सुविधा मुहैया करायी गयी है. उन्हें एक ही बॉक्स में सभी छह वोट डालने की सुविधा है. जबकि अन्य वोटरों के लिए हरेक पद के चुनाव के लिए अलग-अलग बॉक्स रखा गया है. उन्हें वोट संबंधित बॉक्स में डालना हाेगा. मतदान केंद्र में तीर्थपुरोहित समाज के कुल 84 लोगों को चुनाव कार्य में बतौर पदाधिकारी लगाया गया है. इसमें पीठासीन पदाधिकारी से मतदान पदाधिकारी नाम दिया गया है. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी. इसके लिए मतदान परिसर से लेकर आसपास के सभी चौक-चौराहाें पर पुलिस मुस्तैद रहेगी.
फैक्ट शीट
अध्यक्ष 1
उपाध्यक्ष 3
महामंत्री 1
मंत्री 1
कुल पद 6
हंडीपति की संख्या : 3900
चुनाव का समय : सुबह 7:30 से शाम 4:30 बजे तक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement