22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर व आसपास के प्रखंडों में धूमधाम से मना दीपावली का त्योहार, दीपों की रोशनी से जगमग हुए घर-आंगन

मधुपुर : शहर समेत ग्रामीण अंचलों में रोशनी का त्योहार दीपावली धूमधाम व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. पर्व में दीपक व विद्युत सज्जा से शहर समेत ग्रामीण इलाका से जगमग हो उठा. लोगों ने अपने घरों व प्रतिष्ठानों को रंग बिरंगे विद्युत सज्जा से सजायी थी. मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालु […]

मधुपुर : शहर समेत ग्रामीण अंचलों में रोशनी का त्योहार दीपावली धूमधाम व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. पर्व में दीपक व विद्युत सज्जा से शहर समेत ग्रामीण इलाका से जगमग हो उठा. लोगों ने अपने घरों व प्रतिष्ठानों को रंग बिरंगे विद्युत सज्जा से सजायी थी. मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालु अपने अपने प्रतिष्ठान व घरों में विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की.
शहर के श्रीश्री सिद्धेश्वरी दुर्गा मंदिर, गांधी चौक स्थित पुरानी धर्मशाला, मीना बाजार, रेलवे न्यू कॉलोनी, खलासी मोहल्ला आदि पूजा पंडालों में मां का भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजनोत्सव किया गया व भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण हुआ. दीपावली को लेकर घर-घर में दीपक, मोमबत्ती, विद्युत लाइट आदि लगायी गयी थी. बच्चों में पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा गया.बच्चों ने रंग बिरंगे फुलझड़ियों को जलाया व जमकर आतिशबाजी की.
मिठाई बांट कर दीपावली की शुभकामना दी
मां लक्ष्मी-गणेश की पूजा संध्या से ही विभिन्न घरों व प्रतिष्ठानों में विधि विधान पूर्वक किया गया. पूरा शहर रंग बिरंगी लाइट व दीया से जगमग रहा. लोग अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों के बाहर दीपक जलाया. पर्व को लेकर रात भर पूरा बाजार खुला रहा. लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों में लग्न के अनुरूप लक्ष्मी-गणेश की पूजा अर्चना किया. दीपावली को लेकर शहर समेत ग्रामीण अंचलों में खुशी का माहौल देखा गया.
पाथरोल में माता काली के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
मधुपुर : पाथरोल स्थित मां काली मंदिर में काली पूजा के अवसर पर माता के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे व विधि विधान पूर्वक मां काली का दर्शन कर पूजा अर्चना किया. दीपावली के अवसर पर माता काली का विशेष श्रृंगार किया गया. महाश्रृंगार देखने भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. माता को सोने व चांदी के जेवर व नये वस्त्र पहनाये गये. मां से भक्तों ने परिवार के सुख, समृद्धि की कामना की. मंदिर परिसर में दीये भी जलाये. मंदिर में पुरोहितों द्वारा पूजा अर्चना के साथ बकरों की बली दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें