देवघर: हत्यारोपित की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार देर रात पश्चिम बंगाल अंतर्गत वीरभूम जिले के सदायपुर थाने की पुलिस देवीपुर पहुंची. देवीपुर थाना की मदद से पश्चिम बंगाल की पुलिस ने थाना क्षेत्र के धनकुवा गांव में छापेमारी की.
वहां से सदायपुर थाना क्षेत्र के होडला गांव निवासी मनीद मौलाना को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि धनकुवा गांव में उसकी बहन का घर है, मामले से बचने के लिए अपने दो साथियों के साथ वह यहीं छिपा हुआ था. पुलिस ने मोबाइल लॉकेशन के आधार पर यह छापेमारी की. छापेमारी के लिए पुलिस के पहुंचने की भनक पाकर मनीद के दोनों साथी पूर्व में ही वहां से खिसक गये था. मनीद छत पर सो रहा था.
सूत्रों के अनुसार वह नशे में था. पुलिस के आने की भनक मिलने पर वह छत से कूद कर भागने लगा. बावजूद छापेमारी टीम ने उसे दबोच लिया. गिरफ्तारी के बाद मनीद को इलाज के लिए रात करीब ढ़ाई बजे सदर अस्पताल भी लाया गया था. दर्द की दवा देकर उसे वापस भेज दिया. उक्त छापेमारी सदायपुर थाने के एसआइ संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में चल रही थी. पुलिस के अनुसार सदायपुर थाने में मनीद समेत अन्य के खिलाफ टीएस नंबर 56/14 दिनांक 10.04.14 भादवि की धारा 326, 302, 120बी व 9 (डी) (2) आइजे एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज है.