Advertisement
देवघर : सांसद का धर्मरक्षिणी को अॉफर अस्पताल बनायें, देंगे 75 लाख
देवघर : शनिवार को फेसबुक लाइव में गोड्डा सांसद डाॅ निशिकांत दुबे ने अपनों के साथ दिल की बात में लोगों से रूबरू हुए. सांसद ने लोगों के कई सवालों को जवाब दिये. सांसद ने कहा कि पंडा धर्मरक्षिणी सभा के निवर्तमान महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर ने फेसबुक में हंसकूप की जमीन पर अस्पताल खोलने की […]
देवघर : शनिवार को फेसबुक लाइव में गोड्डा सांसद डाॅ निशिकांत दुबे ने अपनों के साथ दिल की बात में लोगों से रूबरू हुए. सांसद ने लोगों के कई सवालों को जवाब दिये. सांसद ने कहा कि पंडा धर्मरक्षिणी सभा के निवर्तमान महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर ने फेसबुक में हंसकूप की जमीन पर अस्पताल खोलने की घोषणा की थी, मेरे तरफ से धर्मरक्षिणी को खुला ऑफर है, अस्पताल निर्माण में सांसद मद से 50 लाख रुपये व व्यक्तिगत रूप से 25 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग करेंगे.
लेकिन इसमें स्थानीय लोगों को आगे आना होगा. सांसद ने कहा कि पुनासी डैम 31 दिसंबर तक क्लोज हो जायेगा. बुढ़ई जलाशय योजना में सरकार ने तीन करोड़ रुपया दे दिया है. किसी दिन भी यहां स्पील-वे का काम चालू हो जायेगा. एयरपोर्ट कब से चालू होगा, इस सवाल के जवाब में डॉ दुबे ने कहा : हाइकोर्ट में सरकार ने शपथ पत्र दायर किया है कि 2019 में देवघर एयरपोर्ट से हवाई सेवा चालू हो जायेगी.
आयुध फैक्ट्री बनने में लग सकते हैं पांच साल
आयुध फैक्ट्री बड़ी योजना है, इसे तैयार होने में पांच साल लग सकते हैं, लेकिन योजना आयेगी. चमकलाल मंडल द्वारा देवदांड़-परगोडीह रोड बनाने की मांग पर सांसद ने कहा कि यह रोड दुमका तक बनेगी, प्रयास हो रहा है. समाजसेवी सुनील खवाड़े ने करौं के डिंडाकोली मंदिर में जेनेरेटर देने का सुझाव दिया, जिस पर सांसद ने कहा कि इस मंदिर में जेनेरेटर या एक लाख रुपये की मांग की गयी थी, मैंने व्यक्तिगत फंड से एक लाख रुपया दिया है. उनके सुझाव पर इसका प्रयास करेंगे.
विक्रम तिवारी की मांग पर मारगोमुंडा में जल्द कस्तूरबा विद्यालय चालू करने का आश्वासन दिया. नोनीहाट में कविगुरु एक्सप्रेस ठहराव पर विचार हो रहा है. गोड्डा में अडाणी का पावर प्लांट कब तक चालू होगा, इस पर सांसद ने कहा 2020 में अडाणी का पावर प्लांट चालू हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement