Advertisement
देवघर : नम आंखों से दी गयी मां दुर्गा को विदाई
देवघर : आश्विन मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से धार्मिक नगरी देवघर में मां दुर्गा की पूजा धूमधाम से की गयी. इस अवसर पर मां दुर्गा के सभी रूपों की पूजा की गयी. पूरा शहर मां के रंग में रंगा रहा. जय मां, मायेर जय से गूंजता रहा. घर-घर मां का गुणगान हुआ. भक्तों ने अपने […]
देवघर : आश्विन मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से धार्मिक नगरी देवघर में मां दुर्गा की पूजा धूमधाम से की गयी. इस अवसर पर मां दुर्गा के सभी रूपों की पूजा की गयी. पूरा शहर मां के रंग में रंगा रहा. जय मां, मायेर जय से गूंजता रहा. घर-घर मां का गुणगान हुआ. भक्तों ने अपने परिवार के साथ मां का दर्शन किया. इससे पूरा सड़क भक्तों से पटा रहा.
शहर के बिलासी पूजा समिति, बिलासी टाउन क्लब, बिलासी दुर्गा पूजा समिति बरगाछ, सीडी पथ में ठाकुर बाड़ी, मातृ मंदिर चौक पर संगम समाज, शिवगंगा तट के नेहरु पार्क, छतीसी पूजा समिति, झौंसागढ़ी पूजा समिति गौशाला, बड़ा बाजार पूजा समिति, जय हिंद क्लब, पं बीएन झा पथ में विजय मार्टिन क्लब, चक्रवर्ती लेन,
घड़ीदार मंडप, बाबामंदिर परिसर भीतरखंड, श्यामा चरण मिश्र मंडप, भैया दलान मंडप, मेघलाल पुरी लेन अभयादर्शन, जय हिंदू क्लब, धोबी टोला में दुर्गा पूजा समिति, कानू टोला में दुर्गा पूजा समिति, बरमसिया मंडप, बेला बागान दुर्गाबाड़ी, हर्दलाकुंड, वर्णवाल धर्मशाला, आशाराम केशान रोड में वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति, जलसार रोड आदि एक सौ से अधिक जगहों में मां दुर्गा की पूजा की गयी. समिति की ओर से पूजा पंडालों का दुल्हन की तरह सजाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement