Advertisement
देवघर : फिल्म बाहुबली के राजमहल जैसा होगा कृष्णापुरी का पंडाल
देवघर : श्री कृष्णापुरी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में विलियम्स टाउन श्रीकृष्णापुरी मुहल्ले में मां दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से कर रही है. यह पूजा सुरेश सिंह ने 2003 में शुरू की थी. इसे मुहल्ले के लोग आज तक निभा रहे हैं. मां की पूजा जन सहयोग से की जा रही है. […]
देवघर : श्री कृष्णापुरी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में विलियम्स टाउन श्रीकृष्णापुरी मुहल्ले में मां दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से कर रही है.
यह पूजा सुरेश सिंह ने 2003 में शुरू की थी. इसे मुहल्ले के लोग आज तक निभा रहे हैं. मां की पूजा जन सहयोग से की जा रही है. यहां पर हर साल सुंदर प्रतिमा व भव्य पंडाल आकर्षक का केंद्र रहता है. इस बार पूजा का बजट 15 लाख रखा गया है.
वैष्णव विधि से पूजा होती है. इसे पुजारी रविश पांडेय व आचार्य कैलाश पांडेय करेंगे. इस संबंध में श्री कृष्णापुरी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के सचिव दीपक सिंह उर्फ बुलेट ने बताया कि मां की प्रतिमा बंगाल में बन रही है. इसे बंगाल के कानागढ़ के प्रसिद्ध कलाकार काशी पाल बना रहे हैं. इस बार 25 फीट ऊंची मां की सुंदर प्रतिमा रहेगी. पंडाल भी 100 फीट ऊंचा रहेगा. बाहुबली फिल्म के महिष्मती लुक आकर्षण का केंद्र रहेगा. पूरा पूजा स्थल दुल्हन की तरह विद्युत सज्जा से सजायी जायेगी. इसे चंदन नगर के कुशल कारीगर व देवघर के लाइट वर्ल्ड अंतिम रूप देगा.
मां के दर्शन करने आये भक्तों के लिए तीन दिन प्रसाद की व्यवस्था रहेगी. पहले दिन अष्टमी को खीर,नवमी को हलुअा व दशमी को तेहरी प्रसाद स्वरूप दी जायेगी. मां की प्रतिमा द्वादशी को भव्य शोभा यात्रा निकाल कर नंदन पहाड़ के तालाब में किया जायेगा. पूजा को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्य व मुहल्ले के लोग जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement