Advertisement
भारी मात्रा में टी-सीरीज की नकली सीडी जब्त, तीन से हो रही पूछताछ
मधुपुर : शहर के कई दुकानों में नामी-गिरामी संगीत कंपनियों के गाने-फिल्म को डाउनलोड करने व नकल कर औने-पौने दाम में बेचने की शिकायतें मिल रही थी. इसको लेकर टी-सीरीज की चार सदस्यीय टीम ने मधुपुर पुलिस के सहयोग से अलग-अलग तीन मोबाइल दुकानों में छापेमारी कर 800 फर्जी कैसेट व तीन कम्प्यूटर सिस्टम आदि […]
मधुपुर : शहर के कई दुकानों में नामी-गिरामी संगीत कंपनियों के गाने-फिल्म को डाउनलोड करने व नकल कर औने-पौने दाम में बेचने की शिकायतें मिल रही थी. इसको लेकर टी-सीरीज की चार सदस्यीय टीम ने मधुपुर पुलिस के सहयोग से अलग-अलग तीन मोबाइल दुकानों में छापेमारी कर 800 फर्जी कैसेट व तीन कम्प्यूटर सिस्टम आदि जब्त किया.
इसके साथ ही तीन दुकानदारों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि कॉपीराइट एक्ट उल्लंघन के मामले में उक्त कार्रवाई की गयी. मोबाइल दुकानों में कार्रवाई के बाद अन्य दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया और कई मोबाइल दुकानदार अपनी दुकान को बंद कर चलते बने.
बताया जाता है कि सुपर कैसेट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के रांची जोन के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में चार अधिकारी थाना पहुंचे और बिना अनुज्ञप्ति के उनकी कंपनी के गाने व फिल्म को डाउनलोड कर बेचने की शिकायत दी. इसके बाद पुलिस के सहयोग से चिन्हित किये गये राजबाड़ी रोड स्थित फाइन टेलीकॉम, स्टेशन रोड स्थित म्यूजिक प्वाइंट व कॉलेज रोड स्थित एआर टेलीकॉम में छापेमारी की.
तीनों जगह से एक-एक कम्प्यूटर सिस्टम व पेन ड्राइव जब्त किया. म्यूजिक प्वाइंट से 800 विभिन्न कंपनियों के डब कैसेट, फिल्म व गाने भी जब्त किये गये. तीनों दुकानों से एक-एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.
बताया जाता है कि नापित पाड़ा के मो अजमल, कुशमाहा के विनोद कुमार दास व बावनबीघा के मो शाहिद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले में कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि किसी भी दुकानदार ने कंपनी के गाने और फिल्म डाउनलोड करने के लिए अनुज्ञप्ति नहीं लिया था. सभी गैर कानूनी ढंग से फिल्म डाउनलोड कर 10 से 20 रुपये प्रति कैसेट बेचने का काम करते थे.
इससे राजस्व की भारी क्षति हो रही थी. कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर लिखित शिकायत थाने में दी गयी है. साथ ही जब्त किये गये कैसेट व कम्प्यूटर सिस्टम भी थाना में जमा है. कम्प्यूटर सिस्टम की भी जांच की जा रही है. इस मामले में मधुपुर थाना में कंपनी के अधिकारी मनोज कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement