Advertisement
मेडिकल में नामांकन के नाम पर 7.60 लाख की ठगी
देवघर : मेडिकल में नामांकन कराने के नाम पर एक छात्र के अभिभावक से 7,61,029 रुपये की ठगी कर ली गयी. इस संबंध में पुरनदाहा निवासी छात्र की मां सीमा शिकायत देने नगर थाना पहुंची. शिकायत में जिक्र है कि जुलाई महीने में पुत्र के मेडिकल में नामांकन कराने हेतु ऑनलाइन कॉलेज की तलाश कर […]
देवघर : मेडिकल में नामांकन कराने के नाम पर एक छात्र के अभिभावक से 7,61,029 रुपये की ठगी कर ली गयी. इस संबंध में पुरनदाहा निवासी छात्र की मां सीमा शिकायत देने नगर थाना पहुंची. शिकायत में जिक्र है कि जुलाई महीने में पुत्र के मेडिकल में नामांकन कराने हेतु ऑनलाइन कॉलेज की तलाश कर रही थी.
उसी दौरान कोलकाता के सरसुना थाना क्षेत्र के डायमंड रेसिडेंसी टावर-2 बाकुतल्ला निवासी शुभाशीष पाती से संपर्क हुआ. खुद को उसने ओड़िशा का कंसल्टेंट बताते हुए कहा कि बेंगलुरु के सरकारी मेडिकल कॉलेज में ट्रस्टी कोटा के सीट पर नामांकन करा देंगे. कागजात तैयार कराने के नाम पर एकाउंट में पहले 11000 रुपये जमा करा लिया.
कागजी प्रक्रिया पूरी कराने के लिए बंगलुरु बुलाया. कागजात पर दस्तखत कराकर प्राेविजनल पत्र भी दिया. फीस के तौर पर एकाउंट में 15 लाख रुपये आरटीजीएस द्वारा मांगा. शक होने के तौर पर आधी रकम देने को तैयार हुई. नौ अगस्त को शुभाशीष द्वारा दिये एकाउंट में 7,50,029 रुपये सीमा ने आरटीजीएस कर दी. इसके एवज में शुभाशीष ने 15 लाख रुपये का एक्सिस बैंक चेक देते हुए कहा था कि मेडिकल में दाखिला नहीं होने पर रुपये वापस निकाल सकती हैं.
28 अगस्त को नामांकन के लिए बुलाया, लेकिन दूसरे दिन नामांकन नहीं होने की बात कही. इसके बाद शुभाशीष द्वारा दिये चेक को अपने एसबीआइ एकाउंट में सीमा ने जमा कर दी. चेक क्लियरेंस नहीं हुआ. पता लगाने पर जानकारी मिली कि उसका एकाउंट ही फ्रिज है. ऐसे में ठगी की आशंका हुई. मोबाइल व वाट्सअप पर संपर्क करने की कोशिश की तो बंद मिला.
उसके कोलकाता आवास के पते पर गयी, तो वहां सिक्योरिटी गार्ड ने अंदर जाने नहीं दिया. सिक्योरिटी गार्ड द्वारा दिये गये मोबाइल पर कॉल करने पर जबाव में गाली-गलौज किया जाता है. उसके कटक के पते पर भी सीमा ने जाकर खोजबीन की. वहां भी शुभाशीष से भेंट नहीं हुई. सीमा ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement