मधुपुरः अनियमित विद्युत व्यवस्था के खिलाफ भाजपा के संताल बंद का मधुपुर में मिलाजुला असर देखा गया. पार्टी कार्यकर्ता सुबह में बाजार के दुकान व प्रतिष्ठानों को बंद कराने को लेकर जुलूस की शक्ल में निकले. भाजपाइयों ने शांति निकेतन, हटिया रोड, गांधी चौक, एसआर डालमियां रोड, राजबाड़ी रोड, स्टेशन रोड पहुंचकर दुकानों को बंद कराया. इसके बाद रेलवे स्टेशन पहुंचकर अंडाल-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन को सांकेतिक रूप से पांच मिनट तक रोके रखा. इस दौरान विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.
भाजपा कार्यकर्ताओं के स्टेशन पहुंचने की सूचना मिलते ही एसडीओ नंद किशोर लाल, एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी, थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह, बंद के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी दिलीप यादव सदल-बल स्टेशन पहुंचे. वहीं पूर्व से ही आरपीएफ के इंस्पेक्टर इंचार्ज अरविंद कुमार, जीआरपी थाना प्रभारी जेपी यादव आदि रेल पुलिस के जवान मुस्तैद थे. अधिकारियों ने समझा-बुझाकर रेल जाम को हटवाया. जाम के दौरान रेल यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. हालांकि बंद के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. दोपहर बाद बाजार स्थिति सामान्य हो गयी. बाजार बंद कराने में संजय यादव, मोती सिंह, हरिभाई पटेल, भरत लाल भैया, शाहीद उर्फ फेकू, रेहान रजा, पप्पू यादव, आकाश गुटगुटिया, रवि रवानी, गुड्डू दूबे, अंजनी सिंह, बबलू यादव आदि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
देवीपुर में बंद रहा बाजार, सड़क जाम
देवीपुर. बंद का देवीपुर में मिलाजुला असर रहा. प्रखंड मुख्यालय में स्थित बाजार सुबह से ही बंद रहे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर बिजली समस्या समाप्त करने व 24 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग की. मौके पर पहुंचे सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि बंद सफल रहा. वहीं सर्मथकों ने सांसद से देवीपुर बाजार के लिए अलग फीडर का निर्माण कराने, राजपूरा में 100 केबी के जले ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत कराने, शंकरपुर स्टेशन में गरीब रथ का ठहरा तथा देवीपुर में महीनों से बंद पड़े जलमीनार को शीघ्र चालू कर पेयजल आपूर्ति कराने की मांग की. सांसद ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. मौके पर विश्वजीत वर्णवाल, अविनाश महतो, चुन्नू वर्णवाल, अजय सिंह, अजीत झा, राजेश मंडल, सत्यवान कुमार, उपमुखिया तिलक दास, राजेन्द्र झा, गोपाल सिंह, रामजतन सिंह, कंचनदेव नाथ, प्रदीप राम, उत्तम सिंह, देवनारायण दास, कपिलदेव मंडल, दामोदर वर्णवाल, अशोक वर्णवाल, लखन यादव, गणोश राय आदि मौजूद थे.
बदहाल बिजली व्यवस्था के खिलाफ करौं बंद
करौं. भाजपा प्रखंड इकाई की ओर से करौं हटिया व मुख्य बाजार बंद कराया गया. बंद का नेतृत्व करते हुए भाजपा नेता श्यामदेव चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता को बिजली, पानी, स्वास्थ्य समेत अन्य सेवाएं देने से विफल साबित हुई है. भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार विरोधी नारे भी बुलंद किये गये. मौके पर विष्णु चौधरी, ऋषि केश सिंह, दिलीप सिंह, चंद्रशेखर, कृष्ण साव, अशोक यादव, रंजीत सिंह, उदय झा, अरूण राय, रामकृष्ण मिस्त्री, सपन राय आदि शामिल थे.