सोनारायठाढ़ी : मौसम तो किसानों को दगा दे ही रहा है, किसानों की मजबूरी का फायदा दुकानदार भी खूब उठा रहे हैं. प्रखंड क्षेत्र में उर्वरकों की कालाबाजारी चरम पर है. सरकारी दुकान पर उर्वरक नहीं मिल पा रहा है. जिस कारण दुकानदार उर्वरक की पैकेट पर लिखे कीमत से दोगुनी वसूल रहे हैं. किसान रामदेव मंडल, कृषक मित्र नंदकिशोर यादव व मोहन वर्मा ने बताया कि उर्वरक के पैकेट में 266.50 रुपये मूल्य लिखा है. लेकिन, दुकानदार किसान से 440 रुपया प्रति पैकेट वसूल रहे हैं. निर्धारित कीमत देने पर दुकानदार कहते हैं लेना है तो लो वर्ना जाओ.
मजबूरी में मुंहमांगी कीमत पर उर्वरक देना पड़ रहा है. किसानों का आरोप है कि प्रखंड क्षेत्र में उर्वरक की कालाबाजारी के प्रखंड क्षेत्र के किसानों में काफी नाराजगी है. इधर, प्रभारी बीएओ पंकज कुमार ने बताया कि प्रखंड में मात्र दो दुकान में उर्वरक बेचने का लाइसेंस दिया गया है. अन्य दुकानों में उर्वरक बेचे जाने की सूचना है. बीडीओ जयप्रकाश नारायण ने बताया कि ऊंचे दाम में उर्वरक बेचे जाने की सूचना नहीं है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.