Advertisement
अभिकर्ता चयन के विरोध में ग्रामीणों का धरना
मधुपुर : बुधवार को दलहा पंचायत के रामचंद्रपुर गांव के लोगों ने प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया. बताया कि ग्राम सभा के अभिकर्ता चयन में धांधली की गयी है और पीएम आवास योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की जांच करने की मांग की है. […]
मधुपुर : बुधवार को दलहा पंचायत के रामचंद्रपुर गांव के लोगों ने प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया. बताया कि ग्राम सभा के अभिकर्ता चयन में धांधली की गयी है और पीएम आवास योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की जांच करने की मांग की है.
ग्रामीण मो रिजवान, मो नजीर अंसारी, मो जैनुल, मो सद्दाम, ग्यासुद्दीन अंसारी, नूरजहां बीबी, नूर आलम, रोशन खातून, सबीना बीबी, निशा खातून, नाजबुन बीबी, सोनिया खातून आदि ने बताया कि बिना ग्राम सभा किये ग्राम विकास समिति अभिकर्ता का चयन कर लिया गया है. इसकी शिकायत पूर्व में बीडीओ को की गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
ग्रामीणों ने बताया कि पीएम आवास योजना के लिए जरूरतमंदों का नाम सूची में चढ़ाने का मुखिया व पंचायत सेवक से आग्रह किया, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि मुखिया मनमाने ढंग से कार्य करते हैं. कहा कि जब तक मामले की जांच नहीं हो जाती है. ग्रामीण चरणबद्ध तरीके से धरना-प्रदर्शन करते रहेंगे.
क्या कहते हैं मुखिया
पंचायत के मुखिया मकबूल अंसारी ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है. पीएम आवास योजना का लाभ सूची के अनुरूप कार्य किया जा रहा है. किसी भी जांच कराने के लिए तैयार हैं.
क्या कहते हैं बीडीओ
रश्मि रंजन ने कहा कि इस मामले की जांच को लेकर प्रखंड से एक सुपरवाइजर को नियुक्त किया गया है. गंभीरता से जांच करायी जायेगी. सरकारी योजना का लाभ ग्रामीणों को दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement